Samar Singh Bhojpuri Chaita Geet: समर सिंह और कविता यादव का यह भोजपुरी चईता गीत 'सईया धरावेला थरेसर' ने ऐसा धमाल मचाया है कि यूट्यूब पर इस गाने के वीडियो ने व्यूज का पहाड़ खड़ा कर दिया है. इस गाने के वीडियो को 226 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार समर सिंह ने अपने अभिनय और गायकी के दम पर दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. समर सिंह के दीवाने भोजपुरी में बड़ी संख्या में दर्शक हैं. भोजपुरी के दर्शकों को समर सिंह की हर विधा के गाने खूब पसंद आते हैं यही वजह है कि समर सिंह के गाने को यूट्यूब पर मिलियन में व्यूज मिल जाते हैं.
समर सिंह के साथ कविता यादव का एक भोजपुरी चईता गीत एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. भोजपुरी चईता गीत को लेकर वैसे भी भोजपुरी के दर्शकों का उत्साह देखने लायक होता है. होली के बाद से ही भोजपुरी चईता गीतों के वीडियो एक बार फिर से वायरल होने लगते हैं.
ऐसे में समर सिंह और कविता यादव का यह भोजपुरी चईता गीत 'सईया धरावेला थरेसर' ने ऐसा धमाल मचाया है कि यूट्यूब पर इस गाने के वीडियो ने व्यूज का पहाड़ खड़ा कर दिया है. इस गाने के वीडियो को 226 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.
ये भी पढ़ें- पवन सिंह का पारंपरिक होली गीत वीडियो मचा रहा हंगामा, आप भी देखें
समर सिंह और कविता यादव का यह भोजपुरी चईता गीत 'सईया धरावेला थरेसर' का संगीत एडीआर आनंद ने दिया है और इस गाने को मिक्स भी एडीआर आनंद ने दिया है. इस गाने के वीडियो को सुनील बाबा ने डायरेक्ट किया है. जबकि इसका कॉन्सेप्ट संदीप राज ने तैयार किया है. जबकि गीत के बोल आलोक यादव ने लिखे हैं.
ये भी पढ़ें- महिमा सिंह से खेसारी लाल यादव को हुआ 'इश्क', वीडियो ने मचाया हंगामा
समर सिंह और कविता यादव का यह भोजपुरी चईता गीत 'सईया धरावेला थरेसर' के वीडियो ने इस मौसम में हर बार की तरह इस बार भी बवाल मचा दिया है. इस गाने के वीडियो को आप जुपिटर एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जहां इस गाने के वीडियो को 226,665,672 से ज्यादा लोगों ने देखा है और इसे 5 लाख 67 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.