Action Thriller Film Fateh Villain: 'एनिमल' और 'पुष्पा 2' के बाद एक और एक्शन थ्रिलर फिल्म आपके रोंगटे खड़े करने के लिए आ रही है. इस फिल्म में खून खराबा, मारधाड़ और वो सारा फिल्मी मसाला है जो एक एक्शन थ्रिलर मूवी को परफेक्ट बनाता है. इस फिल्म का जब से ट्रेलर आया है तब से इसका एक सीन काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है. ये वही सीन है जिसमें सोनू (Sonu Sood) खून से लथपथ विलेन को हथौड़े से खींचते हुए ले जाते नजर आ रहे हैं. उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहे हैं. कौन है ये एक्टर? आइए बताते हैं.
ये है फतेह का खूंखार विलेन
इस एक्टर का नाम सूरज जुमानी (Suraj Jumani) है. ये MBA कर चुके हैं. जिसके बाद बॉलीवुड का रुख किया.सूरज की यह डेब्यू फिल्म है. इससे पहले वो कई म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुके हैं. फतेह में वो सोनू सूद से टकराएंगे. सूरज फिल्म में साइबर फ्रॉड करने वाले विलेन के गुर्गे बनें हैं. पोस्टर में भी सोनू सूद अपनी तलवार से जिसे खींच कर ले जा रहे, वह सूरज जुमानी ही हैं. सूरज जुमानी की भले ही ये पहली फिल्म है लेकिन बतौर विलेन उन्होंने ऐसा किरदार निभाया है कि उनके खूंखार रोल से लोग कांप उठेंगे. फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर ने फैंस के बीच सूरज की पहली ही फिल्म के रिलीज होने से पहले ही काफी क्रेज बना दिया है.
खतरनाक हैं कई सीन्स
'फतेह' फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की छोटी सी झलक में इतना खून खराबा दिखाया गया है जिसे देखने के बाद आप इसे रणबीर कपूर की 'एनिमल' से कम बिल्कुल नहीं आंकेंगे. एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर को ऑडियंस ने खूब पसंद किया.
10 जनवरी को रिलीज
फिल्म के तीन गाने भी आ चुके हैं, जिसे लोग एन्जॉय कर रहे हैं. खास बात है कि इस फिल्म में ना केवल सोनू लीड रोल में हैं बल्कि बतौर डायरेक्टर भी वो पहली बार इस फील्ड में उतर रहे हैं. इतना नहीं इस फिल्म की कहानी भी सोनू सूद और अंकुर ने लिखी है. ये मूवी 10 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज होगी.