'उरी' के निर्देशक ने दिया फिल्म की कास्ट पर बयान, बोले- 'विक्की कौशल को लेना एक जोखिम था'
topStories1hindi488733

'उरी' के निर्देशक ने दिया फिल्म की कास्ट पर बयान, बोले- 'विक्की कौशल को लेना एक जोखिम था'

'उरी' के निर्देशक ने कहा कि एकमात्र हीरो के रूप में विक्की कौशल को कास्ट करना अपने आप में एक जोखिम था. 

'उरी' के निर्देशक ने दिया फिल्म की कास्ट पर बयान, बोले-  'विक्की कौशल को लेना एक जोखिम था'

नई दिल्ली : फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक आदित्य धर का कहना है कि फिल्म में एकमात्र हीरो के रूप में विक्की कौशल को कास्ट करना एक जोखिम था और उन्होंने फिल्म को उपयुक्त बजट देकर इससे निपटा. धर ने कहा, "एकमात्र हीरो के रूप में विक्की कौशल को कास्ट करना अपने आप में एक जोखिम था. हमने बजट के हिसाब से ऐसी फिल्म बनाई, जो विक्की की मुख्य भूमिका के साथ फिल्म के लिए उचित हो."


लाइव टीवी

Trending news