आखिरकार अधूरी रह गई कादर खान की यह इच्छा, यहां पढ़ें कुछ अनसुनेे किस्से...
topStories1hindi484600

आखिरकार अधूरी रह गई कादर खान की यह इच्छा, यहां पढ़ें कुछ अनसुनेे किस्से...

अभिनेता के साथ-साथ कादर खान एक प्रसिद्ध लेखक भी थे, जिन्‍होंने कई फिल्‍मों में अपने डायलॉग खुद ही लिखे. 

आखिरकार अधूरी रह गई कादर खान की यह इच्छा, यहां पढ़ें कुछ अनसुनेे किस्से...

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान अब हमारे बीच नहीं हैं. वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. कादर खान के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था, इसलिए उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. कादर खान के परिवार में उनकी पत्नी हजरा, बेटा सरफराज, बहू और पोते-पोती हैं. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार एक करीबी रिश्तेदार अमहद खान ने बताया कि तड़के करीब चार बजे कादर खान का निधन कनाडा के टोरंटो में हो गया. उनकी अंत्येष्टि आज (मंगलवार) टोरंटो के कब्रिस्तान में की जाएगी. कादर खान की निधन से आज पूरा देश शोक में है. 


लाइव टीवी

Trending news