40 करोड़ रुपये फीस लेने पर पहली बार बोले शाहिद कपूर, कहा- 'पहले जितना ही बैंक बैलेंस है'
Advertisement
trendingNow1555434

40 करोड़ रुपये फीस लेने पर पहली बार बोले शाहिद कपूर, कहा- 'पहले जितना ही बैंक बैलेंस है'

इन सभी खबरों के बीच अब खुद शाहिद कपूर का रिएक्शन जानकर आप दंग रह जाएंगे... 

40 करोड़ रुपये फीस लेने पर पहली बार बोले शाहिद कपूर, कहा- 'पहले जितना ही बैंक बैलेंस है'

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में यह आम बात है कि रातों रात कोई स्टार अपनी फिल्म हिट होते ही फीस को कई गुना बढ़ा देते हैं, हाल ही में खबर आई कि 'कबीर सिंह' के बाद शाहिद कपूर ने भी अब एक फिल्म के लिए 40 करोड़ फीस कर दी है. लेकिन इन सभी खबरों के बीच अब खुद शाहिद कपूर का रिएक्शन जानकर आप दंग रह जाएंगे... 

बीते दिनों से ही शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कबीर सिंह' की सक्सेस के चलते एक्टर का फीस बढ़ाने का मुद्दा तेजी से सामने आ रहा था. रिपोर्ट्स थीं कि अब उन्होंने तेलुगु सुपरहिट फिल्म 'जर्सी' के हिंदी वर्जन के लिए बतौर फीस 40 करोड़ रुपये की मांगे हैं. अब हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम की खबर की मानें तो यह सब मनगढ़ंत कहानियां ही थीं. 

fallback

हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताया, 'मैं पैसे तो तब वसूलूंगा जब कोई फिल्म साइन करूंगा. कबीर सिंह की कमाई का पैसा भूषण कुमार और मुराद खेतानी कमा रहे हैं. मेरा बैंक बैलेंस अब भी पहले जितना ही है. मुझे पैसे कमाने के लिए अगला प्रोजेक्ट पहले साइन करना होगा.'fallback

बता दें कि शाहिद कपूर की बीते महीने 21 जून को रिलीज हुई फिल्म 'कबीर सिंह' साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म अब तक 270 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. जल्द ही इसका कलेक्शन 300 करोड़ होने की संभावना है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें 

Trending news