फिर साथ आएंगे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर, 'भारत' की शूटिंग के बाद होगा फैसला?
topStories1hindi489517

फिर साथ आएंगे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर, 'भारत' की शूटिंग के बाद होगा फैसला?

सुनील का कहना है कि उन्होंने ये शो सिर्फ 8 हफ्तों के लिए ही साइन किया था और उनकी बाकी की डेट्स सलमान खान की फिल्‍म 'भारत' के लिए पहले से ही बुक हैं. 

फिर साथ आएंगे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर, 'भारत' की शूटिंग के बाद होगा फैसला?

नई दिल्‍ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी ने टीवी पर दर्शकों को जमकर हंसाया था. लेकिन इस जोड़ी के बीच हुए झगड़े के बाद दर्शकों का हंसी का यह डोज पूरी तरह बंद हो गया. हाल ही में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर, दोनों ही अपना-अपना शो लेकर टीवी पर फिर से वापिस आए हैं. लेकिन जहां कपिल शर्मा की कॉमेडी दुकान धमाकेदार टीआरपी के साथ धमाकेदार तरीके से चल पड़ी है, वहीं सुनील ग्रोवर की एक बार‍ फिर टीवी पर अकेले कॉमेडी की फ्लॉप साबित हुई है. ऐसे में उम्‍मीद है कि सुनील ग्रोवर एक बार फिर कपिल के साथ कॉमेडी का कनेक्‍शन करने जा रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news