आलिया भट्ट ने ग्वालियर में की 'कलंक' की शूटिंग, देखें PHOTOS
आलिया ने शनिवार को ग्वालियर के एक किले से अपनी एक तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टा स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा, "कलंक, दिन 74."
Trending Photos

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने यहां अपनी फिल्म 'कलंक' के एक शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी. आलिया ने शनिवार को ग्वालियर के एक किले से अपनी एक तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टा स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा, "कलंक, दिन 74."
उन्होंने अपने सह-कलाकार वरुण धवन के साथ एक तस्वीर भी साझा की. 'कलंक' में सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और आदित्य रॉय कपूर भी प्रमुख भूमिका में हैं अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होगी.
फिल्म का निर्माण करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता कर रहे हैं. इसे फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित किया गया है. आलिया आगामी फिल्म 'गली बॉय' में भी नजर आएंगी. 'गली बॉय' 14 फरवरी को रिलीज होगी.
More Stories