अपारशक्ति खुराना ने कहा, 'भाई आयुष्मान से मेरा कोई मुकाबला नहीं'
Advertisement
trendingNow1509999

अपारशक्ति खुराना ने कहा, 'भाई आयुष्मान से मेरा कोई मुकाबला नहीं'

अपारशक्ति खुराना जल्द ही वरुण धवन, श्रृद्धा कपूर और नोरा फतेही स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' में नजर आने वाले हैं...

अपारशक्ति खुराना ने कहा, 'भाई आयुष्मान से मेरा कोई मुकाबला नहीं'

नई दिल्ली: अभिनेता अपारशक्ति खुराना का कहना है कि उनके और उनके भाई आयुष्मान खुराना के बीच प्रतियोगिता की कोई जगह नहीं है. अपारशक्ति ने मीडिया से कहा, "आम तौर पर प्रतियोगिता दो बराबर के लोगों में होती है. हमारे मामले में आयुष्मान और मैं अलग तरह के सिनेमा से हैं. वे हमेशा से ही 'फ्रंट-रनर' रहे हैं. उनकी फिल्में मेरी फिल्मों से अलग हैं इसलिए हमारे दर्शक भी अलग हैं."

उन्होंने कहा, "हमारी कोई तुलना नहीं हो सकती, क्योंकि तुलना दो बराबर के लोगों में होती है और इंडस्ट्री में हम दोनों के अलग रास्ते हैं. हमारे बीच कोई प्रतिद्वंदिता नहीं हो सकती." उन्होंने अपने बड़े भाई के साथ काम करने की भी इच्छा जताई.

fallback

उन्होंने कहा, "आयुष्मान एक बेहतरीन अभिनेता हैं. वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. हम दोनों ही साथ काम करना चाहते हैं. बदकिस्मती से हमें अभी तक ऐसी कोई स्क्रिप्ट नहीं मिली है." 'स्त्री' में अपने किरदार से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अपारशिक्त फिलहाल 'लुका छिपी' की सफलता का मजा ले रहे हैं.

fallback

ज्यादातर फिल्मों में मुख्य नायक के करीबी दोस्त का किरदार निभाने पर किसी प्रकार के अफसोस के सवाल पर उन्होंने कहा, "बिल्कुल नहीं. मुझे लगता है कि हमारी फिल्मों में ऐसे किरदारों की जरूरत है. फिल्म किसी एक अभिनेता के दम पर नहीं चलती. इसके लिए पूरी टीम के योगदान की जरूरत होती है." अपारशक्ति अब वरुण धवन की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आएंगे.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news