Bigg Boss: श्रीसंत ने पहली बार 'थप्‍पड़ कांड' पर खोली अपनी जुबान, सुरभि बनी कप्‍तान
topStories1hindi470960

Bigg Boss: श्रीसंत ने पहली बार 'थप्‍पड़ कांड' पर खोली अपनी जुबान, सुरभि बनी कप्‍तान

सुरभि को जिताने के लिए श्रीसंत खुद आगे आए और उन्‍होंने कहा कि वह अपने साथ जुड़े विवाद पर उसके लिए बात करेंगे और अपना पक्ष रखेंगे. श्रीसंत ने इससे पहले कभी इस पूरे मामले पर अपना पक्ष नहीं रखा.

Bigg Boss: श्रीसंत ने पहली बार 'थप्‍पड़ कांड' पर खोली अपनी जुबान, सुरभि बनी कप्‍तान

नई दिल्‍ली: बिग बॉस के घर में गुरुवार को एपिसोड काफी दिलचस्‍प रहा. अक्‍सर अपने टास्‍क को बीच में ही छोड़ने वाले श्रीसंत ने इस बार सुरभि राणा को कप्‍तानी का टास्‍क जिताने के लिए अपनी असल जिंदगी का सबसे बड़ा विवाद लोगों के सामने रख दिया. दरअसल आईपीएल के पहले सीजन में मुंबई इंडियन्‍स के कप्‍तान हरभजन सिंह ने, किंग्‍स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल रहे श्रीसंत को सब के सामने थप्‍पड़ मार दिया था. इस विवाद पर बिग बॉस के घर में श्रीसंत ने पहली बार अपना पक्ष रखा.


लाइव टीवी

Trending news