#throwback : इस एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री मानने लगी थी मनहूस, आज हैं 188 करोड़ की मालकिन
topStories1hindi484639

#throwback : इस एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री मानने लगी थी मनहूस, आज हैं 188 करोड़ की मालकिन

विद्या बालन को उनके शुरुआती दिनों में फिल्म इंडस्ट्री के लोग मनहूस मनाने लगे थे और उन्हें काम मिलना बंद हो गया था.

#throwback : इस एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री मानने लगी थी मनहूस, आज हैं 188 करोड़ की मालकिन

नई दिल्ली : बॉलीवुड की बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस में से एक विद्या बालन आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. विद्या बालन आज अपने करियर, शोहरत और टॉप एक्ट्रेस लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के लिए जानी जाती हैं लेकिन बॉलीवुड में यहां तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं था. विद्या बालन को उनके शुरुआती दिनों में फिल्म इंडस्ट्री के लोग मनहूस मनाने लगे थे. उन्हें काम मिलना बंद हो गया था और इसी बीच उन्हें फिल्म 'परिणिता' मिला जिसके बाद सब कुछ बदल गया. 


लाइव टीवी

Trending news