बेटी के आरती करने पर भड़के शाहिद अफरीदी ने तोड़ा TV तो बॉलीवुड डायरेक्टर ने यूं लगाई लताड़
Advertisement
trendingNow1617718

बेटी के आरती करने पर भड़के शाहिद अफरीदी ने तोड़ा TV तो बॉलीवुड डायरेक्टर ने यूं लगाई लताड़

अफरीदी ने कहा कि उन्होंने देखा कि उनकी एक बेटी, याद नहीं अंशा थी कि अक्शा थी, इसी तरह के एक सीरियल को देखक अपने हाथ घुमा रही थी, क्या कहते हैं उसे. इस पर एंकर ने उन्हें आरती शब्द याद दिलाया. अफरीदी ने कहा यह देखकर उन्होंने गुस्से में टीवी ही तोड़ दिया. इस पर दर्शक दीर्घा में बैठे पाकिस्तानी दर्शकों में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी.

बेटी के आरती करने पर भड़के शाहिद अफरीदी ने तोड़ा TV तो बॉलीवुड डायरेक्टर ने यूं लगाई लताड़

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) एक इंटरव्यू को लेकर निशाने पर आ गए हैं, हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है. इस वीडियो में शाहिद अफरीदी एक इंटरव्यू में बता रहे हैं कि उनकी बेटी एक सीरियल देखकर 'आरती' करने की नकल उतार रही थी, जिसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने घर का टीवी ही तोड़ दिया. शाहिद के इस कदम पर बॉलीवुड के डायरेक्टर ओनिर (Onir) भड़के नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करके अफरीदी को हिंसक कट्टर बताया.

अफरीदी के इस वीडियो की काफी आलोचना हो रही है. इस मामले पर बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर ने ट्वीट के जरिए शाहिद अफरीदी पर गुस्सा जताया और लिखा कि यह इंसान ही शर्म की बात है. इसने अपनी बेटियों को आउटडोर स्पोर्ट्स खेलने के लिए भी मना किया. वह एक हिंसक कट्टर के रूप में सामने आते हैं.

fallback

किसकी वजह से हुआ ये
अफरीदी ने इस वाक्ये के बारे में बताते हुए कहा कि दरअसल यह सब उनकी बीवी के कारण हुआ. पूर्व कप्तान ने बताया कि कुछ साल पहले डेली सोप्स बहुत लोकप्रिय थे और उनकी पत्नी हालांकि ज्यादा टीवी नहीं देखती थी, लेकिन ये सीरियल जरूर देखती थी. अफरीदी ने बताया कि उन्होंने कई बार अपनी पत्नी से कहा कि वे अकेले में ऐसे सीरियल देखें, बच्चों के साथ न देखें.

याद नहीं कौन सी बेटी थी
अफरीदी ने कहा कि उन्होंने देखा कि उनकी एक बेटी, याद नहीं अंशा थी कि अक्शा थी, इसी तरह के एक सीरियल को देखक अपने हाथ घुमा रही थी, क्या कहते हैं उसे. इस पर एंकर ने उन्हें आरती शब्द याद दिलाया. अफरीदी ने कहा यह देखकर उन्होंने गुस्से में टीवी ही तोड़ दिया. इस पर दर्शक दीर्घा में बैठे पाकिस्तानी दर्शकों में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news