बोनी कपूर हिंदी फिल्म 'पिंक' का तमिल में रीमेक बना रहे हैं, जिसका शीर्षक 'एके59' है.
Trending Photos
नई दिल्ली : बॉलीवुड फिल्ममेकर बोनी कपूर ने मिस्र ड्रामा 'हेप्ता : द लास्ट लेक्चर' के भारत में हिंदी व अन्य भाषाओं में रीमेक के लिए फिल्म के अधिकार ले लिए हैं. एक बयान के मुताबिक, फिल्म का निर्माण कपूर के बेव्यू प्रोजेक्ट द्वारा किया जाएगा जबकि फ्रेश लाइन फिल्मस इसके सहनिर्माता होंगे.
मोहम्मद सादेक की सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तक 'हेप्ता : द लास्ट लेक्चर' पर आधारित फिल्म प्यार के सात चरणों के इर्द-गिर्द घूमती है. मिस्र में फिल्म का निर्देशन हादी एल बैगोरी ने किया था. कपूर ने कहा कि भारत और मिस्र दोनों ही प्राचीन काल से एक दूसरे की संस्कृति, कला और वास्तु-कला से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं. बोनी कपूर ने कहा कि मिस्र सिनेमा के साथ सहयोग सम्मान की बात है. मेरा दृढ़ता से मानना है कि यह केवल शुरुआत है और हम जल्द ही मिस्र और भारत की फिल्मों को उनकी संबंधित भाषाओं में देखेंगे.
श्रीदेवी के सपने को पूरा करने में जुटे बोनी कपूर, अब तमिल में बनेगी फिल्म 'पिंक'
बता दें कि बोनी कपूर हिंदी फिल्म 'पिंक' का तमिल में रीमेक बना रहे हैं, जिसका शीर्षक 'एके59' है. फिल्म में सुपरस्टार अजीत मुख्य भूमिका में है और इसकी शूटिंग फिलहाल चल रही है.
(इनपुट : IANS)