Cannes 2019: दीपिका पादुकोण ने दूसरे दिन भी जीता सबका दिल, छा गया लाइम ग्रीन लुक
दीपिका ने अपने रेड कार्पेट लुक से दर्शकों को हैरान कर दिया. इस खूबसूरत लुक से दीपिका ने एक बार फिर साबित कर दिया कि रेड कार्पेट पर उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता
Trending Photos
)
नई दिल्ली: इन दिनों दीपिका पादुकोण 72वें कांस फ़िल्म फेस्टिवल में अपने लुक्स से सबको मदहोश कर रही हैं. कल जहां दीपिका ने ब्लैक और क्रीम कॉम्बिनेशन में कस्टम डंडास के कॉस्ट्यूम में कहर ढाया तो आज के लाइम ग्रीन लुक से दीपिका ने दुनिया भर के फैशन जगत में हड़कंप मचा दिया.
यहां दीपिका ने अपने लुक से दर्शकों को हैरान कर दिया. इस खूबसूरत लुक से दीपिका ने एक बार फिर साबित कर दिया कि रेड कार्पेट पर उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता. क्योंकि दीपिका के लिए ऐसे लुक से लोगों को चौंका देना कोई बड़ी बात नहीं, आपको याद दिला दें की 2010 में भी दीपिका कांस में अपने लुक से दुनिया को अपना दीवाना बना चुकी हैं.
दीपिका पादुकोण ने इस ग्रीन गॉर्जियस अंदाज में अपनी खूबसूरती से हर किसी को दंग कर दिया है. गिआंबट्टिस्ता वल्ली द्वारा डिज़ाइन किये गए लाइम शेडेड ट्यूल गाउन और पिंक हेडबैंड के साथ दीपिका ने अपना यह लुक कम्प्लीट किया.
Deepika Padukone at Martinez Hotel, ready to attend Pain and Glory screening today Cannes2019 DeepikaAtCannes pic.twitter.com/HLj7bnMSc6
Deepika Malaysia FC TeamDeepikaMY May 17, 2019
प्रतिष्ठित फेस्टिवल डी कान्स 2019 के दूसरे दिन रेड कार्पेट पर गिआंबट्टिस्ता वल्ली द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस में वॉक करने से पहले, दीपिका चार अलग अलग खूबसूरत ड्रेस में नज़र आई.
Deepika Padukone leaving for the red carpet at Festival_Cannes pic.twitter.com/B0oIiFNqGa
Sunny Malik sunnymalik May 17, 2019
अब दीपिका की तस्वीरें और उनके वीडियोज इंटरनेट पर धूम मचाये हैं. पेरिस के फेमस डिजाइनर की इस अनोखी गाउन में दीपिका लाइम रंग के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही है, इसे उन्होंने सर पर एक बौ के साथ टीमअप किया.
बता दें कि दीपिका जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'छपाक' में एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका में नजर आने वाली हैं. मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित, फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.