कंगना रनौत के बाद अब ये एक्ट्रेस बनेगी 'झांसी की रानी लक्ष्मीबाई', टीवी शो में आएगी नजर
Advertisement
trendingNow1487219

कंगना रनौत के बाद अब ये एक्ट्रेस बनेगी 'झांसी की रानी लक्ष्मीबाई', टीवी शो में आएगी नजर

16 वर्षीय अनुष्का आगामी शो 'खूब लड़ी मर्दानी-झांसी की रानी' में झांसी की रानी की भूमिका में दिखेंगी. 

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

नई दिल्ली : अभिनेत्री कंगना रनौत के बाद, बाल कलाकार अनुष्का सेन अब मणिकर्णिका (रानी लक्ष्मीबाई) की भूमिका में नजर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 16 वर्षीय अनुष्का आगामी शो 'खूब लड़ी मर्दानी-झांसी की रानी' में झांसी की रानी की भूमिका में दिखेंगी. 

शो का हिस्सा बन कर सम्मानित महसूस कर रहीं अनुष्का ने एक बयान में कहा कि झांसी की रानी हमारे देश के इतिहास में ऐसा प्रमुख नाम है, जिनके जैसा बनना प्रत्येक लड़की का लक्ष्य होता है. उन्होंने कहा कि एक ऐसी रानी की भूमिका निभाना सम्मान की बात है, जिन्होंने कई रुढ़ियों का मुकाबला किया और झांसी की वास्तविकता को बदल दिया. उन्होंने ब्रिटिशों को दिखाया कि भारतीय महिलाएं किस चीज से बनी हैं और उनमें सभी बाधाओं से लड़ने की शक्ति है. 

'मणिकर्णिका' देखने के बाद आलोचकों का मुंह बंद हो जाएगा : कंगना रनौत

कंगना ने 'मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई है. यह फिल्म सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज होगी. 

(इनपुट : IANS)

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;