'कुली नंबर 1' की टीम ने किया पीएम मोदी का सपोर्ट, वरुण की फिल्म का सेट हुआ प्लास्टिक फ्री!
Advertisement
trendingNow1569266

'कुली नंबर 1' की टीम ने किया पीएम मोदी का सपोर्ट, वरुण की फिल्म का सेट हुआ प्लास्टिक फ्री!

वरुण ने आज एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है. इस फोटो में सारा अली खान के साथ पूरी टीम अपना स्टील सिपर दिखा रही है... 

फिल्म के सेट से सामने आई तस्वीर, फोटो साभार: Twitter@Varundhawan

नई दिल्ली: वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म 'कुली नंबर 1' शूटिंग शुरू होने के बाद से ही चर्चा में है. कभी इसके लाउड पोस्टर्स ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई तो कभी वरुण और सारा के वीडियोज ने. लेकिन अब यह फिल्म एक खास वजह से चर्चा में आ गई है. जहां बीते दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम छेड़ी तो अब इस फिल्म की टीम ने भी उनका सपोर्ट किया है. जी हां! फिल्म 'कुली नंबर 1' का सेट प्लास्टिक मुक्त हो गया है. 

फिल्म के लीड एक्टर वरुण धवन ने अपने को-स्टार्स और टीम के सभी सदस्यों से नो-प्लास्टिक रूप के पालन करने की गुजारिश की है. वरुण ने आज एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है. इस फोटो में सारा अली खान के साथ पूरी टीम अपना स्टील सिपर दिखा रही है. देखिए यह पोस्ट...

वरुण ने यहां एक फोटो शेयर की है. जिसमें उनके पिता और फिल्म के निर्देशक डेविड धवन के साथ टीम के सभी लोग नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "थैंक्यू @honeybhagnani और @jackkybhagnani # CoolieNo1 प्लास्टिक-मुक्त के सेट बनाने के लिए. मैं अपने सभी साथियों से ऐसा करने का आग्रह करता हूं."

बता दें, डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म 'कुली नंबर 1' का यह रीमेक है. 24 साल के बाद बनाई जा रही इस फिल्म में वरुण धवन और सैफ अली खान-अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान नजर आने वाली हैं. फिल्म अगले साल बाद 1 मई 2020 को रिलीज की जाएगी. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news