दिशा ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि दिन की शुरुआत ऐसी ही किक ऐस होनी चाहिए. दिशा के इस वीडियो के पोस्ट होते ही यूजर्स ने कमेंट करने शुरू कर दिए.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड में एमएस धोनी की बायोपिक से एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस दिशा पटानी इन दिनों लगातार खबरों में बनी हुई हैं. दिशा जितनी खूबसूरत हैं उससे भी कहीं ज्यादा वो अपनी फिटनेस का ध्यान रखती हैं. दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फिटनेस ट्रेनिंग वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर यूजर्स फनी और बूस्ट अप कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली दिशा पिछले दिनों टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप को लेकर खबरों में छाई हुई थीं.
दिशा ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि दिन की शुरुआत ऐसी ही किक ऐस होनी चाहिए. दिशा के इस वीडियो के पोस्ट होते ही यूजर्स ने कमेंट करने शुरू कर दिए. एक फैन ने लिखा कि टाइगर श्रॉफ की संगत का कमाल है तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि वंडर गर्ल.
OH NO! इस बीमारी से गुजर रही हैं दिशा पटानी, बोलीं 'सर में चोट की वजह से...'
बता दें कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी ने पिछले दिनों ब्रेकअप कर लिया था. इसके बाद टाइगर श्रॉफ ने पहली बार दिशा के साथ डेटिंग को लेकर खुलकर बात की. टाइगर सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन अपने फैन्स को अपना अपडेट देते रहते हैं. टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम स्टेट्स में कई लोगों को सवालों के जवाब दिया जिसमें एक यूजर ने सवाल किया कि क्या वह दिशा को डेट कर रहे हैं? इसके जवाब में टाइगर ने लिखा 'मेरी औकात नहीं है भाई'.