'ड्रीम गर्ल' बनकर छाए आयुष्मान खुराना, Box Office पर बनाया यह नया रिकॉर्ड!
Advertisement
trendingNow1584953

'ड्रीम गर्ल' बनकर छाए आयुष्मान खुराना, Box Office पर बनाया यह नया रिकॉर्ड!

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) जहां इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बाला (Bala)' को लेकर चर्चा में हैं वहीं उनकी बीते महीने रिलीज हुई फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है...

'ड्रीम गर्ल' बनकर छाए आयुष्मान खुराना, Box Office पर बनाया यह नया रिकॉर्ड!

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) जहां इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बाला (Bala)' को लेकर चर्चा में हैं वहीं उनकी बीते महीने रिलीज हुई फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. वैसे तो आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की डिफ्रेंट सब्जेक्ट वाली फिल्में हमेशा ही लोगों को अपना दीवाना बनाने में सफल होती हैं. लेकिन 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' ने आयुष्मान को नई ऊचांइयों तक पहुंचा दिया है.

अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) दर्शकों से अपनी फिल्मों को मिल रहे समर्थन के चलते काफी खुश हैं. हाल ही में आई उनकी फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' कमाई के मामले में अब तक की उनकी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. इस पर अभिनेता ने कहा कि नए माइलस्टोन को छूना बेहद अच्छा लगता है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोमवार को ट्वीट किया, "फिल्म 'बधाई हो' को पछाड़ते हुए अब आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' कमाई के मामले में अब तक की उनकी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है."

 

उन्होंने कहा, "भारत में (पांचवां हफ्ता) शुक्रवार 35 लाख, शनिवार 60 लाख, रविवार 75 लाख : कुल 139.70 करोड़."

साल 2012 में 'विक्की डोनर' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड अभिनेता इस बात को जानकर बेहद खुश हैं. आयुष्मान ने कहा, "एक कलाकार होने के नाते आप बस इतना ही कर सकते हो कि आप इस बात में विश्वास करें जो फिल्म आपने चुनी है, वह अच्छी है और इससे लोगों का मनोरंजन होगा."

उन्होंने आगे कहा, "नए माइलस्टोन तक पहुंचना हमेशा अद्भुत होता है और मेरी फिल्में दर्शकों को जैसे पसंद आ रही हैं, उससे मैं बहुत अभिभूत हूं." 'ड्रीम गर्ल' फिल्म में आयुष्मान ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार अदा किया है, जो महिलाओं की आवाज निकालने में सक्षम होता है. (इनपुट आईएएनएस से भी)

बॉलीवुड की अन्‍य खबरें यहां पढ़ें

Trending news