राजीव गांधी को याद करते हुए फराह खान ने लिखा कि वो बहुत ही प्रतिभाशाली प्रधानमंत्री थे और उन्होंने एक फायर एक्सीडेंट के समय उनकी जान बचाई थी.
Trending Photos
नई दिल्ली : बॉलीवुड वेटरन एक्टर संजय खान की बेटी फराह अली खान ने आज राजीव गांधी की जयंती पर ट्विटर पोस्ट करते हुए पूर्व पीएम को याद किया है. बता दें कि आज मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि है. साल 1991 के आम चुनाव में श्रीपेरुंबुदूर में प्रचार अभियान के दौरान राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. राजीव गांधी को याद करते हुए फराह खान ने लिखा कि वो बहुत ही प्रतिभाशाली प्रधानमंत्री थे और उन्होंने एक फायर एक्सीडेंट के समय उनकी जान बचाई थी.
फराह ने अपने ट्विटर पोस्ट लिखा कि परमात्मा ने हमसे एक कीमती जिंदगी को बहुत जल्दी छीन लिया. एक घातक अग्निकांड में मेरे पिता उनकी मदद की वजह से ही बच पाए थे, ये मैं हमेशा याद रखूंगी. राजीव गांधी ने समय रहते जो मदद की थी उससे ही मेरे पिता की जान बच पाई थी. इसके लिए मैं आपकी आभारी हूं. फराह खान ने इस ट्वीट में प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और संजय खान को टैग किया है.
साध्वी प्रज्ञा पर भड़कीं फराह खान, बोलीं- 'राम के नाम को बदनाम न करें'
Remembering our Dynamic PM Rajiv Gandhi today. A precious life taken too soon. Will always remember his help during my fathers fatal fire accident and how his timely intervention helped my father Sanjay Khan frm not dying. Thank you . @priyankagandhi @RahulGandhi @sanjaykhan01
— Farah Khan (@FarahKhanAli) May 21, 2019
बता दें कि राजीव गांधी की डेथ एनिवर्सरी पर उनके बच्चों राहुल और प्रियंका गांधी ने अपने पिता को याद करते हुए राजीव गांधी की तस्वीर पोस्ट की है. इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और कई नेताओं ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.