6 साल के बाद साथ आए ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर, अब 'मिल्खा' बनेंगे 'बॉक्सर'
topStories1hindi489537

6 साल के बाद साथ आए ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर, अब 'मिल्खा' बनेंगे 'बॉक्सर'

इस एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी वाली साल 2013 में आई फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' को दर्शकों ने काफी सराहा था

6 साल के बाद साथ आए ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर, अब 'मिल्खा' बनेंगे 'बॉक्सर'

नई दिल्ली: फरहान अख्तर ने आज तक कई यादगार फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी चुनिंदा फिल्मों में अब भी 'भाग मिल्खा भाग' सबसे टॉप पर मानी जाती है. अब एक बार फिर से इस फिल्म की जादूई एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी ने हाथ मिलाया है. जी हां डायरेक्टर ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर ने 6 साल के बाद एक दूसरे के साथ फिल्म करने की धमाकेदार खबर से सबको चौंका दिया है.


लाइव टीवी

Trending news