'अंग्रेजी मीडियम' के निर्माता का इरफान खान के बारे में खुलासा, बोले- 'टॉप फॉर्म में हैं'
Advertisement
trendingNow1528876

'अंग्रेजी मीडियम' के निर्माता का इरफान खान के बारे में खुलासा, बोले- 'टॉप फॉर्म में हैं'

पिछले साल मार्च में इरफान ने बीमारी की जानकारी दी थी और कहा था कि वह इसके इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं. वह इसी साल फरवरी में भारत वापस लौटे हैं.

'अंग्रेजी मीडियम' के निर्माता का इरफान खान के बारे में खुलासा, बोले- 'टॉप फॉर्म में हैं'

नई दिल्ली: निर्माता दिनेश विजान ने अभिनेता इरफान खान के बार में कहा कि वह टॉप फॉर्म में हैं और जल्द ही वह ऐसा किरदार निभाते दिखाई देंगे जो बहुत ही 'यादगार' होगा. इरफान पिछले महीने ही न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवाकर आए हैं और फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग कर रहे हैं.

पिछले साल मार्च में इरफान ने बीमारी की जानकारी दी थी और कहा था कि वह इसके इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं. वह इसी साल फरवरी में भारत वापस लौटे हैं.

fallback

जब आईएएनएस ने दिनेश से सवाल किया कि वह सेट पर कैसा महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा, "वह आउट स्टेंडिंग और माइंड ब्लोइंग हैं. वह टॉप फॉर्म में हैं. उनका चरित्र यादगार रहने वाला है." 'अंग्रेजी मीडियम' वर्ष 2017 में आई 'हिंदी मीडियम' का दूसरा भाग है.

पिछले महीने, इरफान ने एक काल्पनिक मिठाई की दुकान के सामने खड़े होने की खुद की एक तस्वीर ट्वीट की थी, उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था, "जीएमबी 1900 के बाद से सेवारत. दूसरी कहानी 'अंग्रेजी मीडियम' को बयान करने में मजा आएगा. जल्द आ रहे हैं, मिस्टर चंपक जी."

fallback

उनसे पूछा गया, क्या उनका खास ख्याल रखा जा रहा है? निर्माता ने कहा, "वह एक अनोखे अभिनेता हैं. वह एक मजबूत इंसान हैं. वह पूरी यूनिट का उसी प्रकार से ख्याल रखते हैं जैसा पूरी यूनिट उनका रखती है." 

फिल्म में अभिनेत्री करीना कपूर खान भी हैं. उन्होंने कहा, "उन्हें रोमांटिक तरीके से नहीं दिखाया गया है. वह एक पुलिसवाली का किरदार कर रही हैं. यह एक दिलचस्प चरित्र है और कहानी के लिए महत्वपूर्ण है. "

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;