'मंजुम्मेल बॉयज' फेम सौबिन शाहिर के दफ्तर में इनकम टैक्स का छापा, फिल्म में लगे पैसों से जुड़ा मामला
Advertisement
trendingNow12536134

'मंजुम्मेल बॉयज' फेम सौबिन शाहिर के दफ्तर में इनकम टैक्स का छापा, फिल्म में लगे पैसों से जुड़ा मामला

Soubin Shahir IT Raids: 'मंजुम्मेल बॉयज' और 'रोमांचम' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर और प्रोड्यूसर सौबिन शाहिर के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने छापेमारी की.

Soubin Shahir IT Raids

Soubin Shahir IT Raids: गुरुवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने कोच्चि में 'मंजुम्मेल बॉयज' और 'रोमांचम' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर और प्रोड्यूसर सौबिन शाहिर की प्रोडक्शन कंपनी पर छापेमारी की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये छापेमारी एसआरएम रोड पर स्थित परवा फिल्म्स और पुल्लेपडी में ड्रीम बिग डिस्ट्रीब्यूटर्स पर एक साथ की गई. ये जांच उनकी इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज' से जुड़ी वित्तीय गड़बड़ियों के चलते हुई है. 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रोडक्शन और वितरण से जुड़ी अनियमितताओं के बाद ये कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि छापेमारी दोपहर से शुरू होकर देर शाम तक चली. ये जांच अलप्पुझा के अरुर के एक बिजनेसमैन की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सौबिन शाहिर और परवा फिल्म्स ने उन्हें 'मंजुम्मेल बॉयज़' फिल्म को लेकर उन्हें धोखा दिया है. सिराज के मुताबिक, उन्होंने फिल्म में 7 करोड़ रुपये का निवेश किया.

सौबिन शाहिर के दफ्तर में IT का छापा

लेकिन उन्हें वादा किए गए प्रॉफिट, यहां तक ​​कि उनके शुरुआती निवेश के बराबर भी मुआवजा नहीं दिया गया. इन्हीं आरोपों के चलते अधिकारियों को शामिल पक्षों के वित्तीय लेनदेन की गहराई से जांच करने के लिए कहा गया है. सिराज ने आरोप लगाया कि फिल्म में 7 करोड़ रुपये का निवेश करने के बावजूद, उन्हें मुनाफे में 40 प्रतिशत हिस्सा देने से इनकार कर दिया गया. प्रॉफिट शेयरिंग को लेकर शुरू हुआ ये विवाद अब ED के दफ्तर तक पहुंच चुका है, जिसको लकेर ये जांच की जा रही है. 

पॉर्नोग्राफी केस: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के घर ED का छापा

इसी साल रिलीज हुई थी फिल्म, की थी खूब कमाई 

बता दें, दोस्तों के एक ग्रुप के साथ घटी सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज' इसी साल मलयालम भाषा में रिलीज हुई थी. सौबिन शाहिर, बाबू शाहिर और शॉन एंटनी ने फिल्म का निर्माण किया है. 15 करोड़ बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी. अब ये फिल्म सक्सेस के बाद इसके निर्माताओं से जुड़ी वित्तीय गड़बड़ियों की जांच के चलते सवालों के घेरे में आ गई है. इस फिल्म को पूरे देश में काफी तारीफ मिली. साथ ही ये OTT पर भी छा गई थी. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news