VIDEO: बिना परमीशन तस्वीर लेने पर भड़कीं जया बच्चन, पास बुलाकर लगाई ऐसी झाड़
topStories1hindi507815

VIDEO: बिना परमीशन तस्वीर लेने पर भड़कीं जया बच्चन, पास बुलाकर लगाई ऐसी झाड़

जया बच्चन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...

VIDEO: बिना परमीशन तस्वीर लेने पर भड़कीं जया बच्चन, पास बुलाकर लगाई ऐसी झाड़

नई दिल्ली: सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन अपनी एक्टिंग के साथ अपनी सख्त मिजाजी के लिए भी काफी जानी जाती है. उन्हें पब्लिक प्लेस पर अनजान लोगों के साथ जैल होना कतई पसंद नहीं. पहले भी कई बार उन्हें आम लोगों और पैपराजी पर नाराजगी जताते देखा गया है. लेकिन इस बार तो हद ही हो गई, मिसेज बच्चन का गुस्सा अब तेजी से वायरल हो रहा है. 


लाइव टीवी

Trending news