B'day : बॉलीवुड के इस हैंडसम विलेन की दीवानी थीं लड़कियां, 70 की उम्र में की थी चौथी शादी
topStories1hindi489282

B'day : बॉलीवुड के इस हैंडसम विलेन की दीवानी थीं लड़कियां, 70 की उम्र में की थी चौथी शादी

कबीर बेदी ने तीन साल पहले अपने 70वें जन्‍मदिन पर चौथी शादी करके खूब चर्चा में रहे थे. कबीर बेदी को उनके इस फैसले का खामियाजा भी चुकाना पड़ा था. 

B'day : बॉलीवुड के इस हैंडसम विलेन की दीवानी थीं लड़कियां, 70 की उम्र में की थी चौथी शादी

नई दिल्ली : बॉलीवुड के हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर्स में से एक सीनियर एक्टर कबीर बेदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. 6 जनवरी, 1946 को जन्‍मे कबीर बेदी ने तीन साल पहले अपने 70वें जन्‍मदिन पर चौथी शादी करके खूब चर्चा में रहे थे. कबीर बेदी को उनके इस फैसले का खामियाजा भी चुकाना पड़ा था. उनकी बेटी पूजा बेदी ने उन्हें घर से बाहर तक निकाल दिया था. कबीर की चौथी पत्नी परवीन उनकी बेटी पूजा बेदी से चार साल छोटी हैं. परवीन ब्रिटिश मूल की एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वे शादी से पहले कबीर के साथ 10 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रही थीं.


लाइव टीवी

Trending news