दीपिका पादुकोण से लेकर विक्की कौशल तक सभी नशे में धुत दिख रहे हैं. करण ने खुद इस पार्टी का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया था और अब फैंस ने सेलेब्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड सेलेब्स अपनी ग्लैमरस पार्टीज में खूब एंजॉय करते देखते जाते हैं लेकिन इनकी हाउस पार्टीज भी कम मजेदार नहीं होतीं. पिछले शनिवार करण जौहर के घर हुई ऐसी ही एक हाउस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इंडस्ट्री के सारे ही यंग एक्टर्स नजर आ रहे हैं. दीपिका पादुकोण से लेकर विक्की कौशल तक सभी नशे में धुत दिख रहे हैं. करण ने खुद इस पार्टी का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया था और अब फैंस ने सेलेब्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
विक्की कौशल की फोटो शेयर करते हुए लोगों ने कहा कि लगता है कि वो ड्रग्स लेकर बैठे हैं और जल्द ही संजू 2 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.
VIDEO: करण जौहर की पार्टी में अर्जुन-मलाइका का जलवा, दीपिका-रणबीर भी आए नजर
Shame on @TLLLFoundation and @deepikapadukone who participates in drug parties and we spit on u #shame..Maliaka, varun or uska bhai, zoya akhtar sab nasha krte hua dikhe video me....aur Iska kartadharta he @karanjohar( we r very embarrassed that u r Indian who's mind is western)
— @judgmentalharsh05 (@iamhrishihb) July 30, 2019
वहीं कमाल आर खान ने अपने केआरकेबॉक्सऑफिस नाम के ट्विटर अकाउंट पर इसी पार्टी के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि बॉलीवुड टॉप सुपरस्टार्स करण जौहर की पार्टी में. सभी नशे में. हम ये नहीं बता सकते की सबने दारू पी थी या कोई और ही नशा किया था. लेकिन सभी अपनी नाक साफ कर रहे थे.
Bollywood’s top super stars like #RanbirKapoor #ShahidKapoor #Deepika #Varun #VickyKaushal etc. in #KaranJohar’s party. All are drunk. We can’t confirm whether they used alcohol or something else. But everyone is cleaning his nose. pic.twitter.com/BkcQTPGg3c
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) July 30, 2019
इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल और मलाइका अरोड़ा को सबसे ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है. बता दें कि इस वीडियो में दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ, जोया अख्तर, विक्की कौशल और रणबीर कपूर के अलावा कई और बॉलीवुड सेलेब्स नजर आ रहे हैं. एक्स कपल दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर भी पार्टी में चिल करते नजर. इसी पार्टी में दीपिका अकेली दिखीं तो वहीं आलिया भी पार्टी से नदारद दिखीं.