EX हसबैंड के निधन के बाद फिर से साथ आया ये सेलिब्रेटी कपल, एक साल पहले टूटा था रिश्ता
topStories1hindi567987

EX हसबैंड के निधन के बाद फिर से साथ आया ये सेलिब्रेटी कपल, एक साल पहले टूटा था रिश्ता

केरी ने कहा कि वह मेरे एक अच्छे दोस्त रहे हैं और पिछले कुछ महीनों से हमने इसे एक और मौका देने का निश्चय किया है. हाल ही में जब मुझे उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वह मेरे लिए एक ईश्वरीय वरदान रहे. 

EX हसबैंड के निधन के बाद फिर से साथ आया ये सेलिब्रेटी कपल, एक साल पहले टूटा था रिश्ता

नई दिल्ली: गायिका केरी कैटोना ने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड रेयान महोनी संग अपने रिलेशनशिप को एक और मौका दिया है. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 'निऊ' मैगजीन की एक पंक्ति में केरी ने महोनी के साथ अपने इस रियूनियन के बारे में बात की और इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पिछले महीने उनके एक्स-हजबेंड जॉर्ज के. की मौत के बाद महोनी ने उन्हें कैसे संभाला. 


लाइव टीवी

Trending news