Kriti Sanon Surgery: कृति सैनन ने कराई प्लास्टिक सर्जरी, एक्ट्रेस की फोटोज में फैंस को नजर आया ये बड़ा बदलाव!
Kriti Sanon एक बेहद पॉपुलर फिल्म एक्ट्रेस हैं जिन्हें अपने काम के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है. कृति की लेटेस्ट फोटोज को उनके फैंस उनकी पुरानी फोटोज से कम्पेयर कर रहे हैं और उनका यह कहना है कि एक्ट्रेस ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है...
Trending Photos
)
Kriti Sanon Alleged Nose Job See Photos: टाइगर शोरफ (Tiger Shroff) के साथ फिल्म 'हीरोपंति' (Heropanti) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली इंजीनियर एक्ट्रेस कृति सैनन (Kriti Sanon) आज एक बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जिनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. इस खूबसूरत हसीना को उनके काम के लिए तो सराहा ही जाता है, साथ ही, इनकी खूबसूरती के भी बड़े चर्चे रहते हैं. कृति सैनन हाल ही में फिर चर्चा का विषय बनी हैं और इसकी वजह है प्लास्टिक सर्जरी. आप जानते ही होंगे कि ऐसी कई सारी एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है और उस बारे में खुलकर बात भी की है. प्लास्टिक सर्जरी कराने वाली हसीनाओं की लिस्ट में जो नया नाम जुड़ा है वो कृति सैनन (Kriti Sanon Plastic Surgery) का है. कृति की पुरानी और नई फोटोज को देखकर फैंस ने नोटिस किया है कि हसीना ने नोज जॉब यानी राइनोप्लास्टी (Rhinoplasty) करवाई है. आइए कृति की फोटोज पर एक नजर हम भी डालते हैं...
Kriti Sanon ने कराई प्लास्टिक सर्जरी?