रानू मंडल की सफलता पर बोलीं लता मंगेशकर , 'अगर टिकना है तो नकल नहीं, असल करना जरूरी है'
Advertisement
trendingNow1570150

रानू मंडल की सफलता पर बोलीं लता मंगेशकर , 'अगर टिकना है तो नकल नहीं, असल करना जरूरी है'

अपने एक हालिया बयान में लता मंगेशकर ने कहा, 'अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आप को खुशकिस्‍मत समझती हूं. लेकिन...

रानू मंडल की सफलता पर बोलीं लता मंगेशकर , 'अगर टिकना है तो नकल नहीं, असल करना जरूरी है'

नई दिल्‍ली: पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्‍टेशन पर सालों से गाना गाकर अपनी जिंदगी बसर करने वालीं रानू मंडल इस समय इंटरनेट की सुपरस्‍टार बन चुकी हैं. प्‍लेटफॉर्म पर गाने वाली रानू मंडल अब हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्‍म 'हैप्‍पी हर्डी ऐंड हीर' की प्‍लेबैक सिंगर बन गई हैं, और हिमेश रानू के साथ दो गाने रिकॉर्ड भी कर चुके हैं. रानू की सफलता का यह सफर शुरू हुआ था बॉलीवुड की स्‍वर कोकिला कहलाने वाली लता मंगेशकर  के गाने 'एक प्‍यार का नगमा है..' से, जिसे गाकर वह कई दिलों पर छा गईं. लेकिन अब रानू को अचानक मिली इस सफलता पर लता मंगेशकर ने अपना बयान दिया है. 

अपने एक हालिया बयान में लता मंगेशकर  ने कहा, 'अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आप को खुशकिस्‍मत समझती हूं. लेकिन मुझे लगता है कि किसी की नकल करके आप लंबे समय तक की सफलता नहीं पा सकते. मेरे गाने या किशोर कुमार, रफी साहब या मुकेश भईया के गाने गाकर उभरते हुए गायक सिर्फ थोड़े समय की अटैंशन पा सकते हैं, लेकिन सफलता टिकने वाली नहीं होगी.' 

fallback

उन्‍होंने सिंगिंग रिएलिटी शोज में गाने वाले बच्‍चों के लिए भी अपनी चिंता जतायी. उन्‍होंने कहा कि कई बच्‍चे ऐसे शो में मेरे गाने बहुत अच्‍छे गाते हैं लेकिन उन्‍हें पहली सफलता के बाद कितना याद किया जाता है. मुझे सिर्फ सुनिधी चौहान और श्रेया घोषाल ही याद हैं.' ऐसे में लता जी ने उभरते हुए गायकों को सलाह दी कि वह असल होने पर ध्‍यान दें. उन्‍होंने कहा, 'आप मेरे या मेरे साथियों के गाने गाओ लेकिन एक समय के बाद आपको अपने खुद के गाने और खुद का अंदाज विकसित करना ही चाहिए.'

बॉलीवुड की अन्‍य खबरें यहां पढ़ें

Trending news