मैडम तुसाद सिंगापुर का श्रीदेवी को ट्रिब्यूट, 56वें बर्थडे पर किया वैक्स स्टेच्यू बनाने का ऐलान
20 आर्टिस्ट्स की टीम ने मिलकर श्रीदेवी के परिवार के साथ उनके पोज, एक्सप्रेशन, मेकअप और आइकॉनिक आउटफिट को रीक्रिएट करने में पांच महीने तक काम किया.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: बॉलीवुड की हवा हवाई एक्ट्रेस श्रीदेवी भले ही आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी सुपरस्टार छवि लोगों के दिल में हमेशा जिंदा रहेगी. श्रीदेवी के 56वें जन्मदिन पर मैडम तुसाद सिंगापुर ने एक्ट्रेस के वैक्स स्टेच्यू का ऐलान किया है. इस बात को सुनकर एक्ट्रेस के पति बोनी कपूर इमोशनल हो तो वहीं एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया.