'मणिकर्णिका' से 'उरी' तक, जनवरी में आपको थिएटर्स में खींचकर ले जाएंगी ये बड़ी फिल्‍में
topStories1hindi485027

'मणिकर्णिका' से 'उरी' तक, जनवरी में आपको थिएटर्स में खींचकर ले जाएंगी ये बड़ी फिल्‍में

पिछले साल की शानदार विदाई के साथ अब बॉलीवुड नए साल के लिए तैयार है और फिल्‍मों की काफी मजेदार भिड़ंत दर्शकों को देखने को मिलने जा रही है. 

'मणिकर्णिका' से 'उरी' तक, जनवरी में आपको थिएटर्स में खींचकर ले जाएंगी ये बड़ी फिल्‍में

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड के लिए पिछले साल काफी अच्‍छा रहा. कई कम बजट की फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा दिया तो बॉलीवुड को कई नए सितारे भी मिल गए. पिछले साल रिलीज हुई कुल 13 फिल्‍मों को दर्शकों ने इतना प्‍यार दिया, जिन्‍होंने बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू लिया. पिछले साल की शानदार विदाई के साथ अब बॉलीवुड नए साल के लिए तैयार है और फिल्‍मों की काफी मजेदार भिड़ंत दर्शकों को देखने को मिलने जा रही है. यूं तो इस साल 'भारत', 'ब्रह्मास्‍त्र' जैसी कई बड़ी फिल्‍मों के लिए दर्शक बेसब्र हैं, लेकिन महज जनवरी की बात करें तो इस महीने कई फिल्‍में आपको सिनेमाघर तक खींचने जा रही हैं.


लाइव टीवी

Trending news