फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ले रही हैं तलाक, इस फेमस एक्ट्रेस की हैं बेटी
मसाबा और मधु ने पिछले साल अगस्त में अलग होने की घोषणा की थी और वे ट्रायल के तौर पर एक-दूसरे से अलग रह रहे थे.
Trending Photos

नई दिल्ली : डिजाइनर मसाबा गुप्ता और फिल्म निर्माता मधु मंटेना ने तलाक के लिए अर्जी दे दी है. दोनों ने बुधवार को ब्रांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी. मसाबा और मधु ने पिछले साल अगस्त में अलग होने की घोषणा की थी और वे ट्रायल के तौर पर एक-दूसरे से अलग रह रहे थे ताकि वे अपने रिश्ते को सुधार के लिए कुछ वक्त दे सकें, लेकिन इसके बाद भी इनके संबंधों में सुधार नहीं आया.
जोड़ी ने एक संयुक्त बयान में कहा, 'बहुत सोचने और विचार करने के बाद हम सभी मामलों पर एक सौहार्दपूर्ण निष्कर्ष पर पहुंचे हैं. हमने अलग-अलग आगे बढ़ने और तलाक लेने का फैसला किया है.' उन्होंने कहा, 'हम दोनों एक-दूसरे का सम्मान और परवाह करते हैं और हमने अपने विकल्प चुन लिए हैं. अगर इस समय हमारी निजता का ख्याल रखा जाए तो हम आभारी रहेंगे.
बेटी मसाबा और मधु मंतेना के रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, यह बोलीं मां नीना गुप्ता
नीना गुप्ता और वेंस्टइंडीज के बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा ने 2015 में मधु मंटेना के साथ शादी की थी.
More Stories