Mithun Chakraborty Beat Shakti Kapoor: इस बात पर इतना गुस्सा गए थे मिथुन चक्रवर्ती, खुलेआम कर दी शक्ति कपूर की पिटाई, जमीन पर पटक-पटककर पीटा था
Advertisement
trendingNow11594770

Mithun Chakraborty Beat Shakti Kapoor: इस बात पर इतना गुस्सा गए थे मिथुन चक्रवर्ती, खुलेआम कर दी शक्ति कपूर की पिटाई, जमीन पर पटक-पटककर पीटा था

Mithun Chakraborty ने शक्ति कपूर को गुस्से में इतना मारा था कि पूरा वाकया जान आप चौंक जाएंगे. ये बात कई साल पुरानी है जिसका खुलासा खुद शक्ति कपूर ने 'द कपिल शर्मा शो' में किया था.

शक्ति कपूर और मिथुन चक्रवर्ती

When Mithun Chakraborty Beat Shakti Kapoor: बॉलीवुड के विलेन की बात आती है तो अमरीश पुरी के बाद जिसका नाम सबसे पहले दिमाग में आता है वो शक्ति कपूर हैं. शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) जब भी किसी फिल्म में आते तो इतना तो लोग अनुमान लगा लेते ये विलेन के रोल में होंगे. वहीं शक्ति के साथ मिथुन चक्रवर्ती ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने करीबन 150 से ज्यादा फिल्में एक साथ की हैं. मिथुन का नाम बॉलीवुड के उन एक्टरों की लिस्ट में शुमार है जो  विलेन और एक्टर दोनों के रोल में लोगों के दिलों में घर कर गए. लेकिन क्या आपको पता है एक बार हमेशा शांत रहने वाले मिथुन चक्रवर्ती को शक्ति कपूर के ऊपर इतना ज्यादा गुस्सा आया था कि उन्होंने उसे पटक-पटककर पीटा था. 

शक्ति कपूर ने खुद किया था खुलासा
इस वाकये का खुलासा शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने खुद साल 2020 में 'द कपिल शर्मा शो' में किया था. शो में शक्ति कपूर ने बताया था कि उन्होंने फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है. 'पहले दिन हाथ में बीयर की बोतल लेकर एंट्री की थी. सामने अचानक एक शख्स आया. उसकी पर्सनॉलिटी मुझे काफी अच्छी लगी. वो शख्स धोती पहने हुए था. उस शख्स को मैंने बीयर ऑफर की लेकिन उसने मना कर दिया और मैं अपने कमरे में जाने लगा.' 

 

 

 

 

ये शख्स निकले मिथुन चक्रवर्ती
'मैं जैसे ही कमरे की तरफ जा रहा था तो मेरे बाल किसी ने पीछे से पकड़ लिए और खींचने लगा. जब मैं पीछे मुड़ा तो वो देखा कि वो कोई और नहीं बल्कि मिथुन चक्रवर्ती थे. मिथुन शक्ति से एक साल सीनियर थे. मिथुन को शक्ति की इस हरकत पर इतना गुस्सा आया कि बाल खींचकर उन्हें जमीन पर नीचे पटक दिया.'

 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by  (@old_is_gold.no.1)

 

मैं तेरा सीनियर हूं
मिथुन ने शक्ति कपूर से कहा- 'मैं तेरा एक साल सीनियर हूं और तू मुझे बियर ऑफर कर रहा है. इसके बाद वो मुझे खींचते हुए कमरे में ले गए. कमरे में दो और लोग मौजूद थे. इसके बाद उन्होंने मेरे स्टाइलिश बालों को अजीब तरह से काट दिया और हॉस्टल के स्वीमिंग पूल में फेंक दिया. मैं रोने लगा और माफी भी मांगी. शक्ति ने कहा कि मैं इस घटना से इतना ज्यादा डर गया था कि मैंने कहा था कि मुझे एक्टर नहीं बनना, घर जाना है.'

 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहलेसबसे आगे

Trending news