'मोदी तेरी कब्र खुदेगी...', यहां पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, वहां कंगना रनौत ने मारा ताना, याद दिलवा दी वो बात
Advertisement
trendingNow12371878

'मोदी तेरी कब्र खुदेगी...', यहां पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, वहां कंगना रनौत ने मारा ताना, याद दिलवा दी वो बात

Kangana Ranaut on Vinesh Phogat: रेसरल विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में गर्दा मचा दिया है. वह पहली भारतीय महिला रेसलर बन चुकी हैं जिन्होंने फाइनल में जगह बनाई है. इस बीच कंगना रनौत ने उन्हें बधाई तो दी लेकिन तंज भरे लहजे में. साथ ही याद दिलवाया जब उन्होंने प्रोटेस्ट में पीएम मोदी के खिलाफ बयान दिया था.

विनेश फोगाट पर कंगना रनौत ने मारा ताना

रेसलर विनेश फोगाट ने मंगलवार को इतिहास रच दिया. 6 अगस्त को उन्होंने रिकॉर्ड बनाया और वह पहली भारती महिला रेसलर बन गईं जिन्होंने ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाई है. अब वह गोल्ड के लिए जंग लड़ेगी. पूरा देश इस वक्त दंगल गर्ल को बधाई दे रहा है. वहीं एमपी और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी रिएक्ट किया. मगर तंज भरे लहजे में. जहां उन्होंने विनेश फोगाट को याद दिलवाया, जब उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की थी.

विनेश फोगाट को लेकर इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत ने पोस्ट लिखा. उन्होंने रेसलर को बधाई देते हुए उनके द्वारा लगाए नारे को भी याद दिलवाया. जब उन्होंने प्रोटेस्ट के दौरान कहा था, 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी.' अब कंगना ने कहा कि जिस लीडर के खिलाफ वह थीं, उसी ने उन्हें ट्रेंड किया और सराहा.

कंगना रनौत ने मारा ताना
कंगना रनौत ने लिखा, 'भारत के पहले गोल्ड मेडल के लिए फिंगर क्रॉस करते हैं. विनेश फोगाट उस वक्त प्रोटेस्ट में हिस्सा ले रही थीं. तब उन्होंने नारा दिया था 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी.' अब ये अवसर दिया गया है. आपको बेस्ट ट्रेनिंग, कोच और संसाधन मिले. यही है लोकतंत्र की खूबसूरती और एक ग्रेट लीडर की बात.'

क्यों हुआ था प्रोटेस्ट
विनेश फोगट उन टॉप 3पहलवानों में से एक थीं, जिन्होंने बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लीड किया था. तब महिला पहलवानों का यौन शोषण       करने का आरोप लगाया गया था. प्रोटेस्ट करने वाले पहलवानों में बजरंग पुनिया (2020 ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था) से लेकर साक्षी मलिक (2016 में कांस्य पदक जीता था) शामिल थे.

क्यों इस हीरोइन ने ग्लैमरस दुनिया को छोड़ ले लिया था संन्यास, मुंडवा लिया सिर तो 2 जोड़ी कपड़ों में काट रही जिंदगी, कभी ऐश्वर्या को दी थी टक्कर

 

किसे हराया
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में दो शानदार जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को उन्होंने मात दी. इससे पहले रियो 2016 और टोक्यो 2020 में उन्हें क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

Trending news