एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने खोला यह राज! बोलीं- 'मोहित रैना बेहद ज्यादा...'
Advertisement
trendingNow1528427

एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने खोला यह राज! बोलीं- 'मोहित रैना बेहद ज्यादा...'

सोनम नायर निर्देशित 'काफिर' 15 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर प्रसारित होना शुरू होगा  

एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने खोला यह राज! बोलीं- 'मोहित रैना बेहद ज्यादा...'

नई दिल्ली: अभिनेत्री दिया मिर्जा का कहना है कि अब तक उन्होंने जितने भी कलाकारों के साथ काम किया है, उनमें से अभिनेता मोहित रैना सबसे ज्यादा शर्मीले हैं. दिया जल्द ही आगामी वेब शो 'काफिर' में मोहित के साथ नजर आएंगी. 

दिया ने एक बयान में कहा, "अब तक मैंने जितने कलाकारों के साथ काम किया है, उनमें मोहित बेहद सबसे ज्यादा शर्मीले हैं. उन्हें घुलने-मिलने में 15 दिन लग गए..यहां तक कि उन्होंने उस छोटी बच्ची से भी ज्यादा समय लिया जो शो में मेरी बेटी के किरदार में है."

fallback

दिया फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' के अभिनेता को शर्मीला होने के साथ ही शरारती भी मानती हैं. उन्होंने कहा, "कहा जाता है कि शांत रहने वाले बच्चे सबसे ज्यादा शरारती होते हैं और वह बिल्कुल वैसे ही हैं. उनके साथ काम करना बेहद मजेदार है."

शो को हिमाचल प्रदेश और मुंबई में फिल्माया गया है. सोनम नायर निर्देशित 'काफिर' 15 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर प्रसारित होगा. 

fallback

दिया पिछली बार 'संजू' में दमदार किरदार निभाते हुए दिखाई दी थीं. सोनम नायर द्वारा निर्देशित और सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा निर्मित 'काफिर' ओटीटी मंच जी5 पर दिखाई जाएगी. दिया वेब सीरीज में अधिवक्ता के किरदार में होंगी और अपने हिस्से की भूमिका में विश्वसनीयता लाने के लिए उन्होंने निर्देशक अतुल मोंगिया के साथ काम किया है. दिया ने एक बयान में कहा था, 'एक वर्कशॉप एक गहन अध्ययन है, जिस किरदार को निभाना है उसकी खोज है. व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए किरदार को जानना बेहद जरूरी है. जिस व्यक्ति का किरदार निभा रही हूं, उसकी खोज की प्रक्रिया रोमांचक है.'

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news