मुंबई अचीवर्स अवार्ड्स 2020: Sonu Sood बने 'साल के असली सुपर हीरो'
Advertisement
trendingNow1813391

मुंबई अचीवर्स अवार्ड्स 2020: Sonu Sood बने 'साल के असली सुपर हीरो'

सोनू सूद (Sonu Sood) को 'वर्ष का असली सुपर हीरो' उपाधि से सम्मानित किया गया.

मुंबई अचीवर्स अवार्ड्स 2020: Sonu Sood बने 'साल के असली सुपर हीरो'

मुंबई: वार्षिक परंपरा को ध्यान में रखते हुए, उद्यमी संस्थापक अहसान रेहान और टीएमए अवार्ड्स प्रबंधन टीम ने अब अपने बहुप्रतीक्षित वार्षिक प्रतिष्ठित अवार्ड शो 'मुंबई अचीवर्स अवार्ड्स 2020' के विजेताओं की घोषणा कर दी है. जिसमें सोनू सूद (Sonu Sood) को 'वर्ष का असली सुपर हीरो' उपाधि से सम्मानित किया गया.

महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल और महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री ने आधिकारिक पत्र-संदेश के जरिए अपनी व्यक्तिगत प्रतिक्रिया दी और अहसान रेहान और मुंबई अचीवर्स अवार्ड्स की प्रबंधन टीम को महत्वपूर्ण योगदानों को पहचानने की पहल और उनके प्रयासों के लिए उनकी सराहना करते हुए बधाई दी. इसके अलावा मुंबई अचीवर्स अवार्ड्स-2020 डिजिटेल अवार्ड कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

सोनू सूद (Sonu Sood) का कहना हैं कि, 'प्रतिष्ठित 'द मुंबई अचीवर्स अवार्ड्स' से सम्मानित किया जाना उनके लिए बेहद सम्मान की बात है.' इस कार्यक्रम का प्रबंधन कोकोनट इवेंट 'कोकोनट मीडिया बॉक्स' द्वारा किया गया.

अवॉर्ड शो को संयोजित करने वाली टीम ने सूचना देते हुए कहा, पिछले साल मई 2019 के पहले सप्ताह में हमारा ग्लैम-गैलेक्सी स्टार-स्टडेड अवार्ड्स इवेंट क्लब मुंबई में आयोजित किया गया था. हालांकि इस वर्ष (2020) कोविड -19 महामारी के दौरान सामाजिक प्रतिबंधों के कारण इसे स्थगित करना पड़ा और अंततः हमें 'द मुंबई अचीवर्स -2020' को ऑनलाइन डिजिटल पुरस्कार के रूप में करने का मौका मिला.

fallback

'द मुंबई अचीवर्स अवार्ड्स 2020' के अनुसार जूरी-पैनल ने विभिन्न व्यवसायों और क्षेत्रों से निम्नलिखित व्यक्तित्वों को सम्मानित करने का निर्णय लिया. यहां देखिए विजेताओं की पूरी सूची...

1. सोनू सूद- 'साल 2020 के असली सुपरहीरो': कोविड -19 महामारी में प्रवासियों श्रमिकों की सहायता के लिए सबसे बड़ी भूमिका निभाने के लिए.
2. दिवंगत अभिनेता ओम पुरी-  'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड':  भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए.
3. अनीस बज्मी-  वर्ष के सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
4.दीपशिखा देशमुख- फिल्म निर्माता: साल की महिला उद्यमी
5. करिश्मा तन्ना- साल की स्टाइल दिवा
6. ज़ैन इमाम- टेलीविजन सीरीज के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
7. राहुल देव- फिट और शानदार अभिनेता, मेल
8. नीती गोयल- सर्वश्रेष्ठ परोपकारी और मानवतावादी (महिला)

fallback

इस मौके पर टीएमए अवार्ड्स मैनेजमेंट टीम, जूरी और कोकोनट इवेंट ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी है. टीम ने जारी किए बयान में कहा, 'हमारा उद्देश्य न केवल मनोरंजन उद्योग बल्कि अन्य उद्योगों की कड़ी मेहनत और अच्छे काम को सम्मानित करना है और आने वाले वर्षों में उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करना है.'

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news