अभिनेत्री और सांसद मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. खूबसूरत तस्वीरों के जरिए एक बार फिर से टॉक ऑफ द टाउन बनीं मिनी चक्रवर्ती का ये ट्रेडिशनल अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है.
मिमी जब भी कभी संसद जाती हैं तो उनकी तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती है.
मिमी चक्रवर्ती इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी एक से एक खूबसूरत तस्वीर और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
मिमी चक्रवर्ती की गिनती भारत की सबसे खूबसूरत महिला सांसदों में की जाती हैं.
बंगाली ब्यूटी मिमी चक्रवर्ती बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफी क्लोज हैं.
अभिनय जगत में आने से पहले वे एक मॉडल रह चुकी हैं. 2016 में कलकत्ता टाइम्स ने उन्हें मोस्ट डिज़ायरेबल वुमेन के खिताब से नवाज़ा था.
मिमी ने जादवपुर लोकसभा चुनाव में लड़ने के लिए टीएमसी उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा और भारतीय जनता पार्टी के अनुपम हाज़रा को करीब तीन लाख वोटों से हराया.
मिमी ने फिल्म 'चैम्पियन' से बतौर एक्ट्रेस अभिनय की शुरुआत की. हालांकि 'बापी बारी जा' में उन्होंने पहली बार मुख्य भूमिका निभाई. 2019 तक उन्होंने 20 से ज्यादा फिल्में कीं.
मिमी चक्रवर्ती बंगाली फिल्मों के साथ साथ बंगाल की राजनीति का भी मशहूर नाम हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़