अलाया एफ (Alaya F), संजना सांघी (Sanjana Sanghi), श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) से बनी 'क्लास ऑफ 2020!'
अलाया ने 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है. फिल्म में उनके अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया. तब्बू और सैफ अली खान जैसे कई दिग्गज कलाकार इस फिल्म का हिस्सा बने थे, ऐसे में इन सबके बीच खुद को साबित करना अलाया के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहा. हालांकि, अभिनेत्री ने अपनी हिम्मत और अपने आत्मविश्वास के दम पर ऐसा कर दिखाया.
शो 'बंदिश बैंडिट्स' के रिलीज होने के बाद से लोग श्रेया चौधरी की तारीफें करने से नहीं थक रहे हैं. पहले इम्तियाज अली के साथ एक शॉर्ट फिल्म पर काम कर चुकीं अभिनेत्री को शो में एक संघर्षपूर्ण पॉप गायिका तमन्ना शर्मा के रूप में अच्छी पहचान मिली. इस वक्त श्रेया के पास कई बड़े ऑफर हैं और लोगों को उनसे काफी उम्मीदें भी हैं.
संजना 'रॉकस्टार', 'हिंदी मीडियम' और 'फुकरे' जैसी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभा चुकी हैं, लेकिन दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म 'दिल बेचारा' के साथ उन्हें खास पहचान मिली. फिल्म में संजना के मार्मिक और संवेदनशील प्रदर्शन ने लोगों का दिल जीत लिया.
लोकप्रिय रूप से ये अपने यूट्यूब नाम 'मोस्टली सेन' से जानी जाती हैं. डिजिटली रिलीज हुए उनके 'मिसमैच्ड' में उन्हें काफी पसंद किया गया. आने वाले समय में प्राजक्ता को वरुण धवन और अनिल कपूर के साथ एक फिल्म में अभिनय करते देखा जा सकेगा.
कई शॉर्ट फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद ऋत्विक आखिरकार 'बंदिश बैंडिट्स' के साथ सुर्खियों में आए. शो में वह एक प्रशिक्षित शास्त्रीय गायक की भूमिका में थे, जिसमें उनके बेहतर अभिनय ने दर्शकों के बीच उन्हें खास पहचान दिलाई.
ट्रेन्डिंग फोटोज़