महिला किरदारों को पर्दे पर दिखाने का मेरा अंदाज एकता कपूर से अलग है : पूजा भट्ट
topStories1hindi494131

महिला किरदारों को पर्दे पर दिखाने का मेरा अंदाज एकता कपूर से अलग है : पूजा भट्ट

पूजा भट्ट का कहती हैं कि मेरी फिल्म में महिलाएं बोल्ड और कामुक होती हैं, लेकिन वे कभी असभ्य नहीं होतीं.

महिला किरदारों को पर्दे पर दिखाने का मेरा अंदाज एकता कपूर से अलग है : पूजा भट्ट

नई दिल्ली : 'जिस्म' जैसी फिल्म फ्रेंचाइजी के निर्माण से लेकर 'कैबरेट' जैसी फिल्म तक फिल्म निर्माता पूजा भट्ट 1990 से भारतीय सिनेमा में महिला की छवि की नई परिभाषाएं गढ़ती आ रही हैं. उनका कहना है कि महिला की कामुकता और सुंदरता का इस्तेमाल वह कभी असभ्य तरीके से नहीं करतीं. पूजा ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म उद्योग में अभिनेत्री के तौर पर करियर शुरू करने के बाद से मैंने विजुअल्स की ताकत को महसूस किया, और यह भी कैसे वे हमारी सोच को नई उड़ान दे सकते हैं. यह बहुत शक्तिशाली है, इसलिए मैं हमेशा सबसे पहले अपनी खुद की संवेदनशीलता और फिर दुनिया की संवेदनशीलता का उपयोग करती हूं. 


लाइव टीवी

Trending news