VIDEO: देसी गर्ल का पार्टी में जोरदार डांस, साथ में सास और मां ने भी लगाए ठुमके
topStories1hindi463152

VIDEO: देसी गर्ल का पार्टी में जोरदार डांस, साथ में सास और मां ने भी लगाए ठुमके

फैमिली और दोस्तों ने अमेरिका में प्रियंका चोपड़ा को शादी के पहले ब्राइडल शावर पार्टी दी.

VIDEO: देसी गर्ल का पार्टी में जोरदार डांस, साथ में सास और मां ने भी लगाए ठुमके

नई दिल्ली: निक जोनस के साथ शादी से पहले प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में अपने करीबियों के साथ जश्न मनाया. उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी में टिफनी के ब्लू बॉक्स कैफे में करीबी दोस्तों के साथ पार्टी की. यह पार्टी होने वाली दुल्हन की सहेलियों मुबिना रत्तनसे और अंजुला अचारिया ने दी थी. जश्न में निक जोनस का भाई केविन जोनस, उसकी पत्नी डेनियल जोनस और उनकी बेटी अलेना भी शामिल हुए. उनके अलावा प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और सास डेनिस भी थिरकती हुई नजर आईं.


लाइव टीवी