राम गोपाल वर्मा ने की अपनी फिल्म 'शशिकला' की घोषणा, शेयर किया पोस्टर
Advertisement
trendingNow1511844

राम गोपाल वर्मा ने की अपनी फिल्म 'शशिकला' की घोषणा, शेयर किया पोस्टर

राम गोपाल वर्मा ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "खुशी के साथ ऐलान कर रहा हूं. बहुत जल्द आ रही है."

जयललिता और शशिकला की तस्वीर वाला एक पोस्टर साझा किया (फोटो साभारः ट्विटर, राम गोपाल वर्मा)

नई दिल्ली: फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता और उनकी करीबी सहयोगी शशिकला के जीवन पर आधारित बायोपिक 'शशिकला' की घोषणा की है. वर्मा ने जयललिता और शशिकला की तस्वीर वाला एक पोस्टर साझा किया जिसमें लिखा था, "निर्दयी पुरुषों, जेलों और मन्नारगुडी गिरोहों के खिलाफ एक रिश्ते की कहानी. 'शशिकला'. प्रेम खतरनाक रूप से राजनीतिक है. 

राम गोपाल वर्मा ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, "खुशी के साथ ऐलान कर रहा हूं. बहुत जल्द आ रही है." फिलहाल फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है. 

fallback

गौरलतब है कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने तेलगु देशम के संस्थापक NT रामाराव के जीवन पर आधारित रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'लक्ष्मी NTR' की रिलीज पर रोक के खिलाफ दायर याचिका पर जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है. दरअसल, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने फिल्म 'लक्ष्मी NTR' की रिलीज रोक लगा दी थी. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने निर्माता के वकील से कहा कि याचिका पर तय प्रक्रिया के तहत सुनवाई होगी. (इनपुट IANS से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news