'बिग बॉस' में पहली बार रो पड़े सलमान खान, वजह जान आप हो जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow1617256

'बिग बॉस' में पहली बार रो पड़े सलमान खान, वजह जान आप हो जाएंगे हैरान

सलमान खान के 10 साल पूरा होने के मौके पर बिग बॉस के घरवालों ने भी खास परफॉर्मेंस दी. सभी ने सलमान खान के गानों पर डांस किया. इसे देखकर सलमान खान ने कहा कि 10 साल में ये बेस्ट एक्ट था.

फोटो साभार : इंस्टाग्राम
फोटो साभार : इंस्टाग्राम

नई दिल्ली : बिग बॉस के शो में सलमान खान (Salman Khan) को 10 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर जब बिग बॉस की तरफ से सलमान खान के सफर पर एक वीडियो प्रसारित किया गया तो सलमान खान भावुक होकर रो पड़े. वह बार-बार आंसू पोंछते दिखे.

इस दौरान बिग बॉस सलमान से यह कहत दिखे कि उनके इस शो से अलग होने की बातें अक्सर कही जाती हैं, लेकिन सभी जानते हैं कि इस शो की यादें सलमान खान को कितनी प्यारी हैं. इस शो से जुड़ने के बाद शो और सलमान खान का नाम साथ लिया जाता है. ये सुनने के बाद सलमान बिग बॉस से कहते हैं- शुक्रिया.

सलमान खान के 10 साल पूरा होने के मौके पर बिग बॉस के घरवालों ने भी खास परफॉर्मेंस दी. सभी ने सलमान खान के गानों पर डांस किया. इसे देखकर सलमान खान ने कहा कि 10 साल में ये बेस्ट एक्ट था.

इस जश्न से इतर सलमान खान की घरवालों से नाराजगी अपना नया रंग ले चुकी है. सलमान बिग बॉस के घर में घुसकर सफाई करते दिखे. वे घर के किचन और बाथरूम में सफाई करके चले जाते हैं, जिसके बाद घरवालों को अपनी गलती का अहसास होता है. सलमान घरवालो से कहते हैं कि वह शो के होस्ट हैं और अगर वे घर का ख्याल नहीं रखेंगे तो वह रख लेंगे. वह यह भी बताते हैं कि टॉयलेट साफ करना या घर साफ करना कोई छोटा काम नहीं होता. बता दें कि सलमान ने हाल ही में अपना जन्मदिन परिवार के साथ सेलीब्रेट किया है. इस मौके पर उनकी बहन अर्पिता ने उन्हें नन्ही परी के रूप में प्यारा-सा तोहफा दिया.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;