VIDEO: जबरदस्त है 'भारत' का टीजर, 1.26 मिनट में ही सलमान खान जीत लेंगे आपका दिल
topStories1hindi492347

VIDEO: जबरदस्त है 'भारत' का टीजर, 1.26 मिनट में ही सलमान खान जीत लेंगे आपका दिल

खबरों की माने तो 'भारत' की टीम फिल्म का आखिरी शूटिंग शेड्यूल पूरा करने में जी जान से जुटी है.

VIDEO: जबरदस्त है 'भारत' का टीजर, 1.26 मिनट में ही सलमान खान जीत लेंगे आपका दिल

नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान के फैंस को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भारत' का इंतजार हैं. लेकिन अब 'भारत' का इंजतार करने वालों की बेताबी और बढ़ सकती है, क्योंकि आज (25 जनवरी) फिल्म का टीजर सामने आ चुका है. लंबे समय से हम सभी सलमान और कैटरीना के इस फिल्म की शूटिंग में बिजी होने की खबरों से रूबरू हैं. यह भी तय है कि यह मोस्ट अवेटेड फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने की तैयारी है. इसी बीच 1.26 मिनट का फिल्म का टीजर दर्शकों के लिए रिलीज किया गया है. 


लाइव टीवी

Trending news