सलमान खान ने शेयर की बरसों पुरानी तस्वीर, संजय दत्त से कहा- 'Happy Birthday Baba'
topStories1hindi557119

सलमान खान ने शेयर की बरसों पुरानी तस्वीर, संजय दत्त से कहा- 'Happy Birthday Baba'

संजू बाबा के जन्मदिन पर उनके जिगरी सल्लू मियां ने बड़े ही खास अंदाज में विश करके सबको हैरत में डाल दिया है...

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार्स में जहां एक ओर जबरदस्त कॉम्पिटीशन हमेशा चर्चा में होता है तो वहीं कुछ स्टार्स के बीच की गाढ़ी दोस्ती पूरे समाज के लिए मिसाल के तौर पर नजर आती है. एक ऐसी ही दोस्ती की मिसाल है संजय दत्त और सलमान खान की जोड़ी. अब संजू बाबा के जन्मदिन पर उनके जिगरी सल्लू मियां ने बड़े ही खास अंदाज में विश करके सबको हैरत में डाल दिया है.  


लाइव टीवी

Trending news