PHOTO : सना खान इस हिट कोरियोग्राफर को कर रही हैं डेट, इंस्टाग्राम पर शेयर की LOVE STORY
सना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अगर मैं तुमसे न मिली होती तो यह कभी नहीं जान पाती कि मैं किसी से इतना प्यार कर सकती हूं. मैंने तुममें जो पाया उसे पाने में कुछ लोग अपनी पूरी जिंदगी लगा देते हैं.
Trending Photos

नई दिल्ली : अभिनेत्री सना खान ने डांस ट्यूटर मेल्विन लुईस के साथ रिलेशनशिप में होने की बात स्वीकार कर ली है. सना ने एक तस्वीर साझा करने के साथ लिखा, 'अगर मैं तुमसे न मिली होती तो यह कभी नहीं जान पाती कि मैं किसी से इतना प्यार कर सकती हूं. मैंने तुममें जो पाया उसे पाने में कुछ लोग अपनी पूरी जिंदगी लगा देते हैं. मेरे मन में तुम्हारे लिए प्यार हर दिन, हर मिनट बढ़ता जा रहा है. तुमने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया और भी बहुत सारी चीजें हैं, जो मैं तुमसे हर दिन सीखती हूं.'
सना ने आगे लिखा, 'मेरे पास वो शब्द नहीं है जिनसे मैं तुम्हारे प्यार का आभार व्यक्त कर सकूं. मुझे चुनने के लिए शुक्रिया। मैं तुमसे हमेशा प्यार करूंगी.'
सना खान ने अपने जबरदस्त मूव्स से मचाया हंगामा, इंटरनेट पर छा गया VIDEO
सलमान खान के 'बिग बॉस-सीजन 6' से लोकप्रिय हुई सना को शो के बाद फिल्म 'जय हो', 'टॉयलेट : एक प्रेमकथा' और 'वजह तुम हो' में देखा गया था. वहीं मेल्विन लुईस यूट्यूब पर काफी हिट हैं और उनके साथ नेहा कक्कड़, हरलीन सेठी और दंबग गर्ल जैसी फेमस एक्ट्रेस अपने डांस वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
More Stories