शाहरुख खान की पहली वेब सीरीज, जिसके लिए उन्होंने नहीं लिया एक भी पैसा; वजह जान करेंगे सैल्यूट
Advertisement
trendingNow12179801

शाहरुख खान की पहली वेब सीरीज, जिसके लिए उन्होंने नहीं लिया एक भी पैसा; वजह जान करेंगे सैल्यूट

Shah Rukh Khan: पिछले साल शाहरुख खान ने बैक-टू-बैक तीन फिल्में दी थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि किंग खान एक वेब सीरीज में काम कर चुके हैं, जिसके लिए उन्होंने एक भी पैसा नहीं लिया था. जी हां, इस बात का खुलासा खुद वेब सीरीज के डायरेक्ट कबीन खान ने किया था.

शाहरुख खान की पहली वेब सीरीज, जिसके लिए उन्होंने नहीं लिया एक भी पैसा

Shah Rukh Khan Refused For Kabir Khan Web Series: पिछले साल 2023 में लगातार तीन बड़ी हिट फिल्में देने वाले शाहरुख खान के फैंस को ये जानकर हैरानी होगी कि वो एक वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं. जी हां, लेकिन उसेस ज्यादा ये जानकर हैरानी होगी कि इसी सीरीज में काम करने के लिए उन्होंने एक भी पैसा नहीं लिया था. यूं तो शाहरुख खान ने कई फिल्मों में अपने कैमियो से फैंस को दिल खुश किया है, लेकिन आज तक उनके फैंस ये नहीं जानते थे कि वो किसी सीरीज में भी काम कर चुके हैं. 

इस बात का खुलासा उस वेब सीरीज के डायरेक्टर कबीर खान ने खुद किया था. 'एक था टाइगर', 'बजरंगी भाईजान' और '83' जैसी हिट फिल्में देने वाले कबीन खान ने देश की आजादी के लड़ाई में अपना योगदान देने वाले सुभाष चंद्र बोस पर आधारित वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी' का डायरेक्शन भी किया था. इसी सीरीज में शाहरुख ने काम किया था और कबीर खान ने बताया था कि उन्होंने इसके लिए एक भी पैसा नहीं लिया था. हालांकि, वो इस सीरीज में नजर नहीं आए थे. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by D'YAVOL X (@dyavol.x)

इस सीरीज में दी शाहरुख ने अपनी आवाज

हाल ही में कबीर खान ने वेबसाइट मैशेबल इंडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'जब मैंने 'द फॉरगॉटन आर्मी' बनाई और जिन्होंने इसे देखा है हर एपिसोड से पहले, 30 सेकंड का एक इंट्रो होता है, जिसमें एक वॉयस ओवर होता है जो आपको उस एपिसोड का ऐतिहासिक संदर्भ देता है. मैंने खूब सोचा इसके बारे में कि किससे पूछना चाहिए, जिसके बाद मेरे दिमाग में शाहरुख खान का नाम आया. मैंने बस उन्हें फोन किया और कहा कि शाहरुख, मैंने आजाद हिंद फौज पर एक सीरीज बनाई है, क्या आप इसे आवाज देंगे'? 

अपने दोस्तों की बजाय नातिन नव्या के साथ वक्त बिताना पसंद करती हैं जया बच्चन, जानें क्या है वजह

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kabir Khan (@kabirkhankk)

बिना पैसे लिए दिया वॉयस ओवर

कबीर खान ने आगे बताया, 'मेरे इतना पूछने पर उन्होंने बिना पलक झपकाए कहा, 'बेशक'. कबीर खान ने शाहरुख खान के इस फैसले के लिए अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'वे एक दिन बांद्रा में डबिंग स्टूडियो में आए थे. उन्होंने बिना पैसे लिए वॉयस ओवर किया. उन्होंने कोई भी पैसा लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हम एक-दूसरे को बहुत पहले से जानते हैं'. बता दें, शाहरुख खान इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 

Trending news