Shashi Kapoor Son: कपूर खानदान का एक बेटा करण कपूर (Karan Kapoor) कभी फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाने के लिए आया था, लेकिन बॉलीवुड और जनता ने इस स्टारकिड को स्वीकारा नहीं और उसे लीग से हटकर अपनी पहचान बनानी पड़ी.
Trending Photos
Shashi Kapoor Son Karan Kapoor: कपूर परिवार बॉलीवुड की दुनिया का इकलौता परिवार है जिसने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है और इसके पीछे की वजह है उनकी हर पीढ़ी का फिल्मों में काम करना. लेकिन इसी खानदान का एक बेटा ऐसा भी रहा जिसने बॉलीवुड में अपनी किस्मत तो आजमाई लेकिन इस बॉलीवुड ने उसे स्वीकारा नहीं.
शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने साल 1958 में जेनिफर केंडल से शादी की थी. शशि और जेनिफर के तीन बच्चे हैं कुणाल कपूर (Kunal Kapoor), करण कपूर (Karan Kapoor), संजना कपूर (Sanjana Kapoor). शशि बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में से एक थे. लेकिन उनके तीनों बच्चों ने बॉलीवुड से अलग करियर बनाने के बारे में सोचा. आज तमाम ऐसे स्टार किड्स हैं जो अपने पैरेंट्स के नक्शे-कदम पर चल रहे हैं. लेकिन शशि कपूर ने बच्चों ने अपना रास्ता खुद चुना. इनमें करण कपूर आज अपने दम पर काफी फेमस हो चुके हैं.
एक जमाने में जिस शशि कपूर (Shashi Kapoor) के लोग दीवाने थे और जिस पर लड़कियां जान छिड़कती थीं, उसी के बेटे को फिल्म इंडस्ट्री ने नकार दिया. शशि कपूर ने बड़े ही अरमानों से अपने बेटे को फिल्मों में लॉन्च करने का मन बनाया था. लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. श्याम बेनेगल की फिल्म 'जुनून' में करण को अपनी एक्टिंग प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिला, लेकिन बात नहीं बनी. हालांकि पिता के स्टारडम के दम पर उन्हें फिल्में मिलती रहीं. फिल्म 'सल्तनत' के जरिए करण कपूर ने मेनस्ट्रीम सिनेमा में एंट्री की, लेकिन ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही.
ऐसा नहीं है कि करण कपूर (Karan Kapoor) के लुक्स एक्टरों जैसे नहीं थे, लेकिन ना जाने क्यों एक्टिंग के मामले में किस्मत उन पर मेहरबान नहीं हुई और फिर करण कपूर ने फिल्में छोड़ दीं. अपने फ्लॉप फिल्मी करियर से करण कपूर निराश नहीं हुए. उन्होंने अपनी प्रतिभा को पहचाना और फोटोग्राफर बन गए. आज करण कपूर की गिनती विश्व के नामी फोटोग्राफरों में होती है. करण अपनी फोटोज की प्रदर्शनी भी लगाते हैं. टाइम एंड टाइड के नाम से करण ने पिछले साल मुंबई में प्रदर्शनी लगाई और इस साल ये प्रदर्शनी बंगलुरु, नई दिल्ली, अहमदाबाद और जयपुर में लगाई जाएगी. आज करण की फोटोग्राफी के हर तरफ चर्चे हैं.
यह भी पढ़ें- यौन शोषण की शिकार हो चुकी हैं कंगना, लाइव शो में बताया-'वो मुझे गलत तरीक से छूता था'
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें