Advertisement
trendingNow1489538

BJP नेता नीलेश राणे का गंभीर आरोप, सोनू निगम की हत्या करवाना चाहते थे बाल ठाकरे

नीलेश राणे ने आरोप लगाया कि बाल ठाकरे गायक और अभिनेता सोनू निगम की हत्या करवाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने कोशिश भी की थी. 

शिवसेना सांसद विनायक राउत की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद नीलेश राणे ने बाल ठाकरे पर आरोप लगाए हैं.
शिवसेना सांसद विनायक राउत की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद नीलेश राणे ने बाल ठाकरे पर आरोप लगाए हैं.

प्रणब पोलेकर, मुंबई/रत्नागिरी: महाराष्ट्र बीजेपी के नेता नारायण राणे के बेटे और पूर्व सांसद नीलेश राणे ने दिवंगत शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नीलेश राणे ने आरोप लगाया कि बाल ठाकरे गायक और अभिनेता सोनू निगम की हत्या करवाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने कोशिश भी की थी. इतना ही नहीं नीलेश राणे ने शिवसेना नेता आनंद दिघे की मौत पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि आनंद दिघे की हत्या कैसे हुई. उनकी मौत को अस्पताल में कैसे दिखाया गया. मैं आजतक शांत रहा, लेकिन कोई राणे साहेब के खिलाफ कुछ कहेगा तो मैं चुप नहीं रहूंगा. मेरे लिए राणे साहेब महत्वपूर्ण हैं बाला साहेब नहीं. 

नीलेश ने कहा कि सोनू निगम को मारने की कोशिश बाला साहेब ने कई बार की. जाकर कोई पूछे उनसे अब शायद बता दें. सोनू निगम की हत्या के लिए कई बार शिवसैनिक भेजे गए. सोनू निगम और बाल ठाकरे में क्या रिश्ता है ये ठाकरे परिवार से पूछा जाना चाहिए. बाला साहेब के कर्जत वाले फार्महाउस पर किस-किस की हत्या की गई, इसपर से भी पर्दा हटना चाहिए.

fallback

Add Zee News as a Preferred Source

मालूम हो कि हाल ही में शिवसेना सांसद विनायक राउत ने नीलेश के पिता नारायण राणे पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था, ‘नारायण राणे के 10 साल के राजनीतिक करियर में किसने नौ लोगों की हत्‍या की? नारायण राणे में अगर हिम्‍मत है तो वह इसका जवाब दें.’ राउत ने 2014 के लोकसभा चुनावों में नीलेश को हराया था.

नीलेश और उनके पिता नारायण दोनों पहले कांग्रेस में थे. दोनों ने एकसाथ पार्टी छोड़ दी. बाद में कांग्रेस से अलग होकर नारायण राणे ने 'महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष' नाम से पार्टी बनाई है. नीलेश 2017 तक कांग्रेस में रहे उसके बाद वे महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष में शामिल हो गए.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
Zee News Desk

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news