Video : नेहा कक्कड़ ने कराया ऐसा फोटोशूट, साथ खड़े सोनू निगम रह गए हैरान
topStories1hindi486967

Video : नेहा कक्कड़ ने कराया ऐसा फोटोशूट, साथ खड़े सोनू निगम रह गए हैरान

नेहा ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं. नेहा ने अभी हाल ही में सिंगर सोनू निगम के साथ एक फोटोशूट कराया है. 

Video : नेहा कक्कड़ ने कराया ऐसा फोटोशूट, साथ खड़े सोनू निगम रह गए हैरान

नई दिल्ली : बॉलीवुड की क्यूट और टैलेंटड सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों को लेकर फैंस के बीच छाई रहती हैं. पिछले कुछ दिनों से नेहा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में बनी हुई थीं. लेकिन फिलहाल नेहा ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं. नेहा ने अभी हाल ही में सिंगर सोनू निगम के साथ एक फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट में नेहा ब्लैक कलर के गाउॅन में और सोनू ग्रीन कलर के सूट में नजर आ रहे हैं. लेकिन शूट खत्म होते ही नेहा सबके सामने गाउन उतार कर पैंट में आ जाती हैं. नेहा के इस अंदाज को देखकर सोनू निगम हैरान रह जाते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news