Sonam Kapoor House Robbery: सोनम कपूर के घर में काम करने वाली नर्स गिरफ्तार, लूटा था करोड़ों का माल
Advertisement
trendingNow11151462

Sonam Kapoor House Robbery: सोनम कपूर के घर में काम करने वाली नर्स गिरफ्तार, लूटा था करोड़ों का माल

Sonam Kapoor Nurse Arrest: सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने उनके यहां काम करने वाली नर्स और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Sonam Kapoor House Robbery: सोनम कपूर के घर में काम करने वाली नर्स गिरफ्तार, लूटा था करोड़ों का माल

Sonam Kapoor Anand Ahuja Delhi Residence Robbery: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की ससुराल में हुई चोरी की गुत्थी सुलझ चुकी है. पिछले दिनों खबर आई कि एक्ट्रेस के दिल्ली वाले घर पर 2.4 करोड़ रुपये की नकदी और गहने चोरी किए और इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. अब ये चोर पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. ये चोरी एक नर्स और उसके पति ने फरवरी में की थी. बताया जा रहा है कि ये नर्स सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की सास की देखभाल के लिए रखी गई थी. 

  1. सोनम कपूर के घर करोड़ों की चोरी
  2. सास की देखभाल करने वाली नर्स गिरफ्तार
  3. नर्स के पति को लिया हिरासत में

सोनम कपूर की सास की देखभाल करती थी नर्स

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर केस को सुलझाया. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी रोहित मीणा और नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बुधवार को बताया कि अपर्णा रूथ विल्सन सोनम कपूर की सास की देखभाल करती थीं और उसका पति नरेश कुमार सागर, शकरपुर में एक निजी फर्म में अकाउंटेंट है. 

20 से अधिक लोग करते हैं घर में काम

पुलिस ने कहा कि चोरी 11 फरवरी को हुई थी और 23 फरवरी को तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी. उन्होंने कहा कि मामले में शिकायतकर्ता सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के घर का मैनेजर था. इस घर में 20 से अधिक लोग काम करते हैं. 

2.4 करोड़ रुपये की नकदी और गहने चोरी 

सोनम (Sonam Kapoor) और उनके पति के मैनेजर ने शिकायत की थी कि उनके घर से 2.4 करोड़ रुपये की कुछ नकदी और गहने चोरी हो गए हैं. पुलिस उपायुक्त ने कहा था कि दंपति को चोरी के बारे में 11 फरवरी को पता चला था, लेकिन उन्होंने 23 फरवरी को पुलिस से इसकी शिकायत की.

नर्स और पति गिरफ्तार

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नई दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ ब्रांच की एक टीम के साथ मंगलवार रात सरिता विहार में छापेमारी की. उन्होंने नर्स विल्सन और उसके पति, दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की उम्र 31 साल है. सूत्रों ने कहा कि चोरी के आभूषण और नकदी अभी बरामद नहीं हुई है

यह भी पढ़ें: Ranbir Alia Wedding: शुरू हुईं रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी की रस्में, पूजा के लिए पहुंचा पूरा परिवार

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news