श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि से पहले रखी गई पूजा, शामिल हुआ पूरा कपूर खानदान
Advertisement
trendingNow1499076

श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि से पहले रखी गई पूजा, शामिल हुआ पूरा कपूर खानदान

बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी का 54 वर्ष की उम्र में 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में बाथ टब में अचानक फिसल कर गिर जाने से निधन हो गया था.

श्रीदेवी को राष्ट्रीय पुरस्कार व पद्मश्री से सम्मानित किया गया था (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
श्रीदेवी को राष्ट्रीय पुरस्कार व पद्मश्री से सम्मानित किया गया था (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: श्रीदेवी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मशहूर और रिस्पेक्ट सेलेब्स में से एक थीं. बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी का 54 वर्ष की उम्र में 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में बाथ टब में अचानक फिसल कर गिर जाने से निधन हो गया था. उनके निधन से फिल्म जगत, उनका परिवार और लाखों प्रशंसकों को धक्का लगा था. 

fallback

पुण्यतिथि से पहले रखी गई पूजा
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार श्रीदेवी की पुण्यतिथि से पहले गुरुवार को उनके बंगले "मायलापोर" में एक पूजा रखवाई गई, जिसमें पूरा कपूर खानदान मौजूद था. अनिल कपूर, बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर, खुशी कपूर और पूरा परिवार कुछ करीबी दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ मौजूद था. ये पूजा खास श्रीदेवी की पुण्यतिथि के पहले रखी गई. वहीं, श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' की निर्देशक गौरी शिंदे भी इस मोके पर कपूर परिवार के साथ थीं.

fallback

राष्ट्रीय पुरस्कार व पद्मश्री से सम्मानित
बता दें कि श्रीदेवी एक बेहतरीन अभिनेत्री थीं और देश की कला व सिनेमा में उनके महान योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार व पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. उनकी मौत एक सदमा से कम नहीं थी. उनकी मौत के कुछ ही समय बाद उनकी बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म 'धड़क' रिलीज हुई, जिसे श्रीदेवी नहीं देख पाई, लेकिन लोगों द्वारा जाह्नवी को बड़े पर्दे पर काफी पसंद किया गया.

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;