#MeToo मूवमेंट शुरू करने का श्रेय नहीं लेना चाहतीं तनुश्री, बोलीं- 'मीडिया मुझे नायिका बना रही'
Advertisement
trendingNow1485085

#MeToo मूवमेंट शुरू करने का श्रेय नहीं लेना चाहतीं तनुश्री, बोलीं- 'मीडिया मुझे नायिका बना रही'

 तनुश्री ने 10 वर्ष पहले हुए यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई, जिसके बाद कई अन्य महिलाओं ने भी अपनी आपबीती सुनाई.

(फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली : अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को भारत में 'मीटू मूवमेंट' की शुरुआत का श्रेय दिया जाता है, लेकिन वह इसे शुरू करने का श्रेय लेना नहीं चाहतीं. उनका कहना है कि मीडिया साधाराण शख्स को नायिका बना रहा है. तनुश्री ने 10 वर्ष पहले हुए यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई, जिसके बाद कई अन्य महिलाओं ने भी अपनी आपबीती सुनाई, लेकिन अब वह अमेरिका लौटने के लिए तैयार हैं. 

तनुश्री ने कहा कि मीडिया केवल एक साधारण व्यक्ति की आम यात्रा से बाहर निकाल उसे एक नायिका बना रही है. मैंने कुछ नहीं किया, केवल अपनी बात कही, जिसके माध्यम से समाज में कुछ बदलाव या जागरूकता आई. ऐसा नहीं है कि वह खुद को इस मूवमेंट से पूरी तरह से दूर कर रही है. उन्होंने कहा कि एक तरह से, मुझे उस घटना का बदला लेना था, जिसने मुझे अपने पेशेवर जीवन में कई साल पीछे धकेल दिया. लेकिन अब वह अमेरिका में अपने दैनिक जीवन में लौटना चाहती हैं. 

#MeToo: तनुश्री-नाना विवाद मामले में एक्ट्रेस डेजी शाह ने दर्ज कराया अपना बयान

fallback

तनुश्री ने कहा कि मैं अब वहां रहती हूं. मैं वैसे भी वापस जाने वाली थी. यह बाय डिफॉल्ट एक लंबी छुट्टी हो गई और मैं दोबारा आऊंगी. मेरा परिवार और बाकी सब याद आएंगे. उनका मानना है कि भारत में उनके बिना भी 'मीटू मूवमेंट' जारी रहेगा. 

(इनपुट : IANS)

बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें

Trending news